किशनगंज में दो सड़क हादसे, एक की मौत

शुभम कुमार , किशनगंज: किशनगंज (Kishanganj) में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जिले में दो बड़े बड़े सड़क हादसे मंगलवार को घटित…

Kishanganj Tragic Road Accidents: One Dead, Two Injured in Separate Crashes

शुभम कुमार , किशनगंज: किशनगंज (Kishanganj) में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जिले में दो बड़े बड़े सड़क हादसे मंगलवार को घटित हुई है। इन घटनाओं से इलाके में कोहराम मचा हुआ है और परिवार वालों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

বাংলায় পড়ুন: কিশানগঞ্জে দুটি ভয়াবহ সড়ক দুর্ঘটনায় হতাহত তিন

पहली घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दारुल उलूम चौक की है। जहां नेशनल हाईवे पर एक खराब डंपर खड़ी थी, चालक मजीरुल के द्वारा डंपर को ठीक किया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एक कंटेनर ने डंपर को टक्कर मार दी। जहां दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए वही डंपर चालक मजीरुल की मौके पर ही मौत हो गई है, साथ ही कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर थाना अध्यक्ष निशिकांत कुमार पहुंचे है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है साथ ही वाहनों को जब्त कर आगे की कारवाई पुलिस ने शुरू कर दी है।

वही दूसरी घटना भी बहादुरगंज थाना क्षेत्र का है। जहां संध्या 4 बजे तेज रफ्तार एक ट्रक रेलिंग से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मार गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि चालक का पहचान नहीं हो पाया है मगर स्थानीय लोगों के द्वारा उसे ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है। अक्सर तेज रफ्तार या फिर चालकों के लापरवाही के वजह से कई जाने जाती है। लोगों ने बताया कि जबसे यह फोर लेन बनी है तब से सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है।