हाथरस: जम्मू के अखनूर में हुए बस हादसे के शव शनिवार रात को हाथरस के नाया गांव लाए गए। एक साथ 11 शव गांव में पहुंचने से वहां का माहौल गमगीन हो गयाछ हर तरफ बस रोने की आवाजें ही सुनाई दे रही थी। महिलाएं और बच्चे अपनों की याद में बिलख रहे थे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि सबको कैसे संभाला जाए।
बताया जा रहा है कि लक्ष्मण प्रसाद का पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया है। लक्ष्मण प्रसाद के अलावा उनकी पत्नी सीमा, बेटे अन्नू और बेटी नैना का शव भी ताबूत में गांव लाया गया था।
इसके अलावा सुरेश, उनके नाती तनुज, भतीजी अंजलि, संजय, सबरजीत, संजय, सुनीता के शव भी गांव पहुंच गए थे। नाया गांव में एक साथ 11 लोगों का अंतिम संस्कार रात को ही किया गया।