प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम को दिल्ली में संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव स्मारक एवं अमृत वाटिका का शिलान्यास किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ओर जहां हम एक आयोजन का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ये नए संकल्प की शुरुआत है। 21वीं सदी में ‘मेरा भारत युवा’ संगठन देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा। मेरी माटी मेरा देश इस बात का उदाहरण है कि कैसे युवा मिलकर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर से जो पौधे आए हैं, उनसे यहां एक अमृत वाटिका बनाई जा रही है। इसका शिलान्यास भी अभी यहां हुआ है। ये अमृत वाटिका आने वाली पीढ़ियों को एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा देगी।उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव ने एक प्रकार से इतिहास के छूटे हुए पृष्ठ को भविष्य की पीढ़ियों के लिए जोड़ दिया है।
अमृत वाटिका आने वाली पीढ़ियों को एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा देगी : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम को दिल्ली में संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने…