2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP ) पूरी तरह से एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने के लिए बड़ी रथयात्रा निकालने जा रही है. देशभर में 1500 रथयात्रा निकालने की तैयारी है.
ये रथयात्रा देश के ढाई लाख गांवों तक पहुंचेगी, जिसके जरिए हाल में पीएम की तरफ से लॉन्च की गई विश्वकर्मा योजना, पीएम आवास योजना, पीएम किसान, पीएम मुद्रा योजना, जनधन योजना, समेत की कई केन्द्रीय योजनाओं के फायदे समझाएगी. साथ ही इन योजनाओं में नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा.रथयात्रा अक्टूबर-नवंबर में शुरू होगी जो लगभग दो महीने चलेगी.
एक रथयात्रा रोज 3 ग्राम पंचायत को कवर करेगी. रथ जीपीएस और ड्रोन से लैस होंगे और उसके साथ 4-5 अधिकारी भी चलेंगे, जो लाभार्थियों की समस्याएं तत्काल दूर करेंगे. बीजेपी की रथ यात्रा का मकसद गांव के वोटरों के बीच पैठ बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.