लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में हुआ है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
हादसा देख राहगीर हैरान रह गए। हादसे की खबर पाकर सरायममरेज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हादसे में लिप्त रहने के आरोप में पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप ने बताया कि मृतक मीरगंज जाैनपुर के निवासी थे। पुलिस मामले की जांच करने में लगी है।