गांजा चोर को मिली तालिबानी सजा, हाथ की उंगलियों ही काट डाली

पटना : बिहार के गोपालगंज में एक युवक को तालिबानी सजा दी गयी। गांजा चोरी करने के आरोप में कसाई मोहल्ले में आरोपित के हाथ…

पटना : बिहार के गोपालगंज में एक युवक को तालिबानी सजा दी गयी। गांजा चोरी करने के आरोप में कसाई मोहल्ले में आरोपित के हाथ की चार उंगलियों को काट दिया गया। पीड़ित युवक की पहचान गोपालगंज के फुलवरिया थाने के कोयलादेवा गांव निवासी सुबास गोश्वामी के रूप में की गयी है जो गांजा चोरी करके भागा था। वो पैसा चुराने के लालच में फिर से चोरी करने वहीं पहुंच गया लेकिन इसबार पकड़ा गया और उसे ऐसी सजा दे दी गयी जिससे वो जिंदगी भर अब एक हाथ से लाचार हो गया।

गोपालगंज में कोयलादेवा गांव निवासी सुबास गोश्वामी को चोरी करने की सजा दी गयी और उसके हाथ की चार उंगलियों को काट दिया गया। पीड़ित  ने बताया कि कसाई मुहल्ले के रहने वाले चरखा बाबा के यहां जाकर उसने एक दिन गांजा चुरा लिया था। गांजा चोरी करके उसे बाजार में जाकर बेच दिया। गांजा चोरी करने के दौरान उसकी नजर वहां रखे रुपये की गड्डी पर पड़ गयी थी। उस दिन तो वह गांजा ही चुराकर भागा लेकिन उसे फिर से नोट के लालच ने घेर लिया।

पीड़ित सुबास ने बताया कि वो रुपये चोरी करने के मकसद से फिर से चरखा बाबा के यहां पहुंच गया लेकिन उस दिन पकड़ में आ गया. उसे चोरी करते पकड़ा गया और फिर सजा भी दी गयी. उसके चार उंगलियों को काट दिया गया. बताया कि मांस काटने वाले ठेहा पर रखकर धारदार हथियार से उसकी चार उंगली और कलाई का कुछ हिस्सा काट दिया गया. घटना के बाद सुबास बेहोश हो गया.

इलाज के लिएसुबास को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे इलाज के बाद अब घर भेज दिया गया है। पीड़ित युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से उनके पास इलाज के लिए भी पैसे की कमी है। पीड़ित परिवार ने एक वीडियो के माध्यम से सीवान पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है।

उन्होंने प्रशासन और मानवाधिकार संगठनों से भी मदद की अपील की है। सीवान पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने पीड़ित के परिवार से संपर्क साधा है और मामले की जांच को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।