जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर केंद्र में सरकार संभालते ही बीजेपी के आकर्षण और फोकस का एक केंद्र रही है. साल 2014 में बाढ़ प्रभावितों की सहायता से शुरू कर 2019 में धारा 370 के हटाए जाने के बाद भी बीजेपी इस केंद्र प्रशासित प्रदेश को अपनी प्राथमिकता सूची में कुछ राज्यों की तरह ही महत्वपूर्ण जगह देती आ रही है और अब देश में चुनावों के मद्दे नजर बीजेपी इस फोकस को अधिक मजबूत करने की रणनीति बनाती हुई नजर आ रही है.
हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की बीजेपी इकाई के बड़े नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की और सूत्रों की माने तो इस बैठक में विशेष इसी बात पर जोर दिया गया कि जम्मू समेत कश्मीर में बीजेपी को कैसे मजबूत बनाया जाए.
बीजेपी जम्मू कश्मीर को लेकर देश में आम चुनावों के मद्दे नजर पूरे ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तयारी में हैं और इसी के चलते सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस केंद्र प्रशासित प्रदेश के 2 बड़े दौरे करेंगे.साथ ही साथ आने वाले तीन महीनों में गृहमंत्री अमित शाह 4 बार संभावित दौरा करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका उद्देश्य जम्मू कश्मीर में बीजेपी की साख और पहचान को अधिक मजबूत करना है.
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के दौरे एक दिवसीय होंगे, जबकि ग्रह मंत्री के दौरे दो से तीन दिवसीय भी होने की संभावना हैं, जिनके बीच वह बीजेपी के लिए कैंपेन और साथ ही साथ कुछ विकास कार्यों समेत वेलफेयर योजनाओं की भी घोषणा करेंगे.सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री द्वारा इन दौरों की हामी मिली हैं पर प्रधानमंत्री के दौरों की संभावना अभी तक देखी जा रही है. जम्मू कश्मीर बीजेपी इकाई को उम्मीद है कि गृह मंत्री के जम्मू कश्मीर दौरों की शुरुआत अक्टूबर से शुरू होगी और प्रधानमंत्री के संभाविक दौरे या तो नवंबर या दिसंबर से शुरू होंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के दौरा का मुख्य उद्देश्य इस केंद्रशासित प्रदेश के लोगों में विश्वास पैदा करना है और इसके साथ ही संगठन को मजबूत करना है, ताकि आने वाले चुनाव में लोगों की भागीदारी हो और लोग बड़ी संख्या में चुनाव में हिस्सा ले सकें.
इसके साथ ही पार्टी चाहती है कि जम्मू कश्मीर को लेकर जो लोगों में धारणा पैदा की जा रही है. उसे भी इसके माध्यम से तोड़ा जा सके.