मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए आज राहुल गांधी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी ने छोटे-मध्यम व्यवसाइयों और व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया जिससे देश में भारी बेरोजगारी पैदा हुई। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कर्ज के कारण 18 साल में करीब 18,000 किसानों ने आत्महत्या की।राहुल ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मैं युवाओं से पूछता था कि आपने क्या पढ़ाई की है और क्या कर रहे हो? वे कहते थे- इंजीनियरिंग की है, मेडिकल किया है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं। जहां भी BJP की सरकार है, वहां युवा बेरोजगार हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर मुझे एक युवा कुली मिला।राहुल ने कहा कि भाजपा की सरकार आई और उन्होंने छोटे व्यापारियों पर आक्रमण शुरू कर दिया। GST टैक्स नहीं है बल्कि ये छोटे व्यापारियों, किसानों के खिलाफ हथियार है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार किसान टैक्स दे रहा है।राहुल ने कहा कि मैंने पीएम मोदी का भाषण सुना, वह हर भाषण में हर जगह कहते थे कि मैं ओबीसी समुदाय से हूं, वह बार-बार यह कहकर प्रधानमंत्री बन गए। वह एक दिन में कम से कम 1 सूट पहनते हैं लाखों रुपये की कीमत। उन्होंने कहा कि देश के दलित, आदिवासी, OBC और सामान्य वर्ग के गरीब लोग GST देते हैं। मोदी सरकार गरीबों से GST लेकर बैंक का पूरा पैसा 3-4 उद्योगपतियों को सौंप देती है।