IRCTC में नया फीचर, टिकट कंफर्म होने पर देने होंगे पैसे

नई दिल्ली : ट्रेन से यात्रा करना आज भी बहुत लोगों की पहली चॉइस होती है। ज्यादातर छोटी यात्राओं के लिए लोग पहले से सीट…

नई दिल्ली : ट्रेन से यात्रा करना आज भी बहुत लोगों की पहली चॉइस होती है। ज्यादातर छोटी यात्राओं के लिए लोग पहले से सीट आरक्षित किए बिना सामान्य बोगी में सफर करते हैं। लेकिन लंबी यात्राओं के लिए पहले से सीट बुक करना अच्छा माना जाता है, पर कभी-कभी सीट रिजर्वेशन की प्रक्रिया परेशानी भरी हो सकती है।

कई बार ऐसा होता है कि बुकिंग के समय आपको तुरंत कंफर्म सीट नहीं मिलती है। लंबी वेटिंग लिस्ट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। यात्रियों की इन्हीं समस्या को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत यदि आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो भी आपका पैसा नहीं कटने वाला।

रेलवे अब यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लेकर आ रहा है। असल में, जब आप टिकट बुक करेंगे तो कन्फर्म होने तक आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आईआरसीटीसी के इस नए फीचर का नाम iPay है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप IRCTC ऐप या IRCTC वेबसाइट जा सकते हैं। खास बात यह है कि आपके खाते से तुरंत पैसे काटने की बजाय, आपके टिकट की राशि तब तक रोक कर रखी जाएगी जब तक आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो जाता और फिर भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार कि इस दशक के अंत तक वेटिंग लिस्ट से छुटकारा पाने का लक्ष्य है. रेलवे इसे पूरा करने के लिए कई पहल कर चुका है। जिसके तहत यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई ट्रेन खरीदने में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करना शामिल है। इस फंडिंग का इस्तेमाल रेलवे आधुनिकीकरण और समस्याओं को ठीक करने में किया जाएगा।