हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा, ताजा खुलासों से संकेत मिलता है कि दो वर्षों में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम देश से बाहर निकाली गई होगी। पार्टी ने अदाणी मामले से जुड़े इन आरोपों को लेकर इसे आधुनिक भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया।
लूट नहीं, करोड़ों भारतीयों की जेब से चोरी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को अदाणी प्रकरण पर एक बयान में कहा कि भाजपा ने अदाणी ग्रुप को संपत्ति जुटाने में मदद की है। उन्होंने दावा किया कि यह रूपक लूट नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों की जेब से चोरी है।रमेश ने कहा, यह आधुनिक भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। इसमें लालच और हृदयहीनता के साथ-साथ भारत के लोगों के प्रति उदासीनता साफ देखी जा सकती है। जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा के पास चुनावी बॉन्ड से जमा फंड भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास इतने पैसे हैं जिससे उसे अपनी इच्छा के मुताबिक विधायक खरीदने और विपक्षी दलों को तोड़ने का अवसर मिलता है।