एक लाख रुपये लगाने वाला पांच साल में बना करोड़पति, 1 वाला शेयर हुआ 424 रुपये

मुंबई : शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर निवेशक को मालामाल कर दे, कुछ पता नहीं चलता। ऐसा कमाल बहुत से पेनी स्‍टॉक्‍स ने…

मुंबई : शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर निवेशक को मालामाल कर दे, कुछ पता नहीं चलता। ऐसा कमाल बहुत से पेनी स्‍टॉक्‍स ने किया भी है। हालांकि, इन स्‍टॉक्‍स में पैसा डूबने का जोखिम ज्‍यादा होता है, फिर भी बहुत से लोग इनमें खूब पैसा लगाते हैं। निवेशकों के वारे-न्‍यारे करने वाला ऐसा ही मल्‍टीबैगर पेनी स्‍टॉक है हजूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स शेयर. इस शेयर में पैसा लगाने वाले केवल पांच साल में ही करोड़पति बन गए हैं।

पांच साल पहले यानी अगस्‍त 2019 में इस शेयर की कीमत महज 1.45 रुपये थी। कल यानी 30 जुलाई को यह शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 424.10 रुपये पर बंद हुआ है। सरकार ने बीते कुछ सालों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर काफी फोकस किया है और इसका असर इस सेक्‍टर से जुडी कंपनियों पर भी देखने को मिला है. इस सेक्‍टर में आई ग्रोथ से कंपनियों के शेयर भी खूब चमके हैं।

हजूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स शेयर लगातार मल्‍टीबैगर रिटर्न दे रहा है। एक साल में इस शेयर की कीमत में 254 फीसदी का उछाल आया है. पांच साल में इस मल्‍टीबैगर पैनी स्‍टॉक ने 29148 फीसदी रिटर्न दिया है. एक महीने में इस पेनी स्‍टॉक की कीमत में 24 फीसदी का उछाल आया है तो साल 2024 में यह शेयर अब तक 23 फीसदी की बढत ले चुका है।

हजूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स शेयर में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले एक लाख रुपये लगाए थे तो वो आज करोड़पति बन चुका है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत 1.45 रुपये थी और 424 रुपये हो चुकी है। इस लिहाज से पांच साल पहले किया गया एक लाख रुपये का निवेश अब 29,241,379 हो चुका है. इसी तरह एक साल पहले लगाए गए एक लाख रुपये भी अब 354,663 रुपये बन चुके हैं।