छत्तीसगढ़ में अपराध का बोलबाला: Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी ने मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन किए और फिर कार्यक्रम…

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी ने मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन किए और फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. पीएम मोदी ने 26 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

अब पीएम मोदी जगदलपुर के लालबाग मैदान में परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे.इसके अलावा पीएम मोदी एक बार फिर तेलंगाना का दौरा करेंगे. दोपहर तीन बजे के करीब पीएम मोदी तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे. जहां वे बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे अहम विभागों की लगभग 8000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम मोदी भाजपा की बैठक को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि बीते 1 अक्टूबर को भी पीएम मोदी तेलंगाना पहुंचे थे.

पीएम मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में जनसभा को संबोधित करके चुनावी बिगुल फूंक दिया था.लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का कोई भी मंत्री, मुख्यमंत्री और ना ही उप मुख्यमंत्री पहुंचे. इस बात पर पीएम मोदी ने जगदलपुर के लालबाग में आयोजित परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए बघेल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ का एक मंत्री नहीं आया, सीएम नहीं आया, डिप्टी सीएम नहीं आया. ये आपका भला ताहते हैं तो कार्यक्रम में बैठना चाहिए की नहीं. सरकार बचान में लगे हुए हैं. अगर मोदी के सामने जाना है तो कोई भ्रष्टाचारी आंख नहीं मिला सकता है, इसलिए वो आने से डरते हैं