नई दिल्ली : विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन से जहां देश निराश हैं वहीं, अमेरिकी रेसलर ने भारतीय महिला पहलवान को सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग कर दी। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और छह बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉर्डन बरोज ने विनेश के लिए सिल्वर मेडल की मांग की और UWW के नियमों में बदलाव की भी मांग कर दी। उन्होंने विवाद के बीच एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा।
- दूसरे दिन 1 किग्रा वजन तक की छूट मिले ।
- वजन-मापन सुबह 8:30 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे कर दिया जाए।
- भविष्य के फाइनल में अगर विरोधी फाइनलिस्ट वजन कम करने में चूक जाता है तो उसकी हार घोषित हो।
- सेमीफाइनल में जीत के बाद, दोनों फाइनलिस्ट के पदक सुरक्षित हों. भले ही दूसरे दिन वजन कम करने में चूक हो। स्वर्ण पदक केवल उसी पहलवान को दिया जाना चाहिए जो दूसरे दिन वजन कम करने में कामयाब रहता है।
- विनेश को रजत पदक दिया जाए।
भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने अमेरिकी रेसलर जॉर्डन के प्रस्ताव का समर्थन किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन के इस प्रपोजल में दम है. यह तुरंत प्रभाव से लागू हो ताकि पहलवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कीया जा सके।