CISF ने संभाला RG Kar मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा का जिम्मा

कोलकाता :  सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को तैनात करने के आदेश के बाद…

कोलकाता :  सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को तैनात करने के आदेश के बाद गुरुवार को सीआईएसएफ के जवान अस्पताल पहुंचे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। 

सीआईएसएफ जवनों में महिलओं की संख्या भी काफी है।गौरतलब है कि हाल ही में आरजी अस्पताल में भीड़ का फायदा उठाकर दंगाइयों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस को भी अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा था।

जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने अस्पताल में तोड़फोड़ के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया था। अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई।