शादी की दावत में नहीं म‍िली गर्म रोटी, जमकर हुई मारपीट

 लखनऊ : बरेली के नवाबगंज में एक युवक की शादी की दावत में रोटी को लेकर बवाल हो गया। गर्म रोटी न मिलने से नाराज कुछ…

 लखनऊ : बरेली के नवाबगंज में एक युवक की शादी की दावत में रोटी को लेकर बवाल हो गया। गर्म रोटी न मिलने से नाराज कुछ युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसको लेकर युवकों और दूल्हे के घरवालों के बीच मारपीट तक हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी मोहम्मद दानिश मोबाइल शॉप चलाता है। रविवार को उसकी शादी थी। उसने शनिवार की रात कस्बे के सरताज बरातघर में दावत दी थी। यहां पर कुछ देर बाद कुछ युवकों का गर्म रोटी को लेकर खाना खिला रहे दूल्हे के घरवालों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को कुर्सियां फेंक कर मारी, जिसमें दर्जन भर कुर्सिया टूटने के साथ ही कई लोग चोटिल हो गए।

जैसे-तैसे लोगों ने बीच-बचाव कराया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना ल‍िया। रविवार को उसकी बारात पीलीभीत गई थी। सोमवार को दूल्हा दुल्हन को विदा कराकर घर लाया, जिसके बाद किसी ने मारपीट की वीडियो को सोश्ल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीओ हर्ष मोदी ने बताया कि बरातघर में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई पक्ष तहरीर देता है तो कार्रवाई की जाएगी।