पांच करोड़ की सुपारी में बांग्लादेशी सांसद की हत्या, हत्यारे अवैध रूप से पहुंचे भारत

ढाका: कोलकाता के न्यू टाउन में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। जिसके  लिए 5 करोड़ टका (बांग्लादेशी रुपये)…

ढाका: कोलकाता के न्यू टाउन में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। जिसके  लिए 5 करोड़ टका (बांग्लादेशी रुपये) में डील हुई थी। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया है कि गत सप्ताह कोलकाता में लापता हुए हैंजेनाइदाह-4 से सांसद अनवारुल अजीम की हत्या कोलकाता में  न्यू टाउन के फ्लैट में की गई थी। उन्होंने आगे बताया कि अब तक हमें यही पता चला है कि हत्या में शामिल सभी लोग बांग्लादेशी हैं। यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी। भारत की पश्चिम बंगाल पुलिस हमारे साथ पूरा सहयोग कर रही है और बाकी चीजें भी जल्दी ही सामने आ जाएंगी।

हत्या के मामले में ढाका पुलिस ने तीन बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक भारतीय टैक्सी चालक को भी इस मामले में पकड़ा है। बांग्लादेश के अखबार की रिपोर्ट की माने तो अजीम का कोलकाता में अवैध सोने का कारोबार था।

जानकारी के अनुसार कारोबार को लेकर अपने सहयोगी अख्तरुज्जमां से अजीम की अनबन हुई थी जिसके बाद उसने अमानुल्लाह नाम के शख्स को अजीम की सुपारी दी, पश्चिमब बंगाल पुलिस की सूचना के आरोप पर स्थानिय पुलिस ने  मंगलवार रात ढाका में गिरफ्तार किया।

अमानुल्लाह ने मुस्तफिजुर और फैसल नाम को इस काम के लिए अपने साथ मिलाया। पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं, पूछताझ में पता चला कि दोनों अवैध रूप से भारत पहुंचे थे। गिरफ्तारी के पुछताछ में पता चला कि यह बीते महीने ही कोलकाता पहुंचे थे जहां एक किराए के फ्लैट में रह रहे थे। अमानुल्लाह, मुस्तफिजुर और फैसल ने न्यूटाउन  के फ्लैट में ही सांसद की हत्या की। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काट दिया, जिन्हें दो सूटकेसों में भर दिया गया और निपटान के लिए एक भारतीय व्यक्ति को सौंप दिया गया।