कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 12 जून यानी बुधवार को जमाई षष्ठी का त्यौहार है. परंपरानुसार इस दिन जमाइयों के आदर-सत्कार करने की परंपरा है. जमाई षष्ठी पर्व के मद्देनजर ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य सरकार के सभी कार्यालय, शहरी और ग्रामीण निकाय, निगम और शैक्षिणक संस्थानाओं और पश्चिम बंगाल सरकार के नियंत्रण वाले संस्थानों में बुधवार को आधे समय से अवकाश की घोषणा की है.
राज्य सरकार 12 जून यानि जमाई षष्ठी को आधे दिन की छुट्टी दे रही है. इसके चलते सरकारी स्कूलों, दफ्तरों में ‘आधी छुट्टी’ हो जाएगी. ऐसे में बता दें कि सरकार ने 2021 में जमाई षष्ठी के मौके पर पूरे दिन की छुट्टी दी थी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. इस बार राज्य सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
अक्षया तृतीया के बाद जमाई षष्ठी मनाई जाती है. सास दामाद की आवभगत में व्यस्त हो गई. इस दिन जमाई की सेवा और खातिरदारी की जाती है. परंपरा के अनुसार सास सुबह जल्दी नहाकर षष्ठी देवी की पूजा करती हैं और दामाद के लिये खाना बनाती है. लेकिन अगर दामाद को ऑफिस से छुट्टी न मिले तो सारी व्यवस्था चौपट हो जाती है. इसलिए दामाद को पहले ही छुट्टी लेनी पड़ती है. अन्यथा ‘आपातकाल’ का हवाला देकर छुट्टी लेनी पड़ेगी. इसके चलते कार्यालय में सार्वजनिक अवकाश की स्थिति है.राज्य सरकार ने ‘जमाईयों’ के बारे में सोचकर नया फैसला लिया है. सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ‘आधी’ छुट्टी तो प्राइवेट नौकरी करने वाले दामादों का क्या होगा?