कोलकाता में फिर बारिश, जारी हुआ अलर्ट

कोलकाता : महानगर समेत दक्षिण बंगाल में भारी बाारिश का अनुमान है। रविवार की देर रात से ही भारी बारिश शुरू हो गयी है। महानगर, खास…

कोलकाता : महानगर समेत दक्षिण बंगाल में भारी बाारिश का अनुमान है। रविवार की देर रात से ही भारी बारिश शुरू हो गयी है। महानगर, खास कर उत्तर कोलकाता में रात को कई स्थानों पर जलजमाव हो गया। चित्तरंजन एवेन्यू, कालेज स्ट्रीट, ठनठनिया, केशव सेन स्ट्रीट, बड़ाबाजार में जलजमाव की स्थिति थी।
 
दक्षिण कोलकाता के भी कई स्थानें पर बारिश हुई। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से महानगर में बारिश हो रही है। तमाम दावों के बावजूद जलजमाव नहीं रोका जा रहा है। बंगाल की खाड़ी का मूड इन दिनों जल्दी-जल्दी बिगड़ रहा है। कुछ दिनों पहले ही बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से कम दबाव का क्षेत्र बन गया था।
 
इसके चलते पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी तेज बारिश हुई थी। अब एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान जैसी स्थिति बन रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभागने साइक्लोन जैसे हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया है तथा दो दिनों तक भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है।
 
मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों ने बताया कि दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। आने वाले दिनों में इसके और प्रभावी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि इसके चलते पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।