बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान, बंगाल में सतर्कता

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक तूफान के भीषण चक्रवात में तब्दील होकर 26 मई को बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के…

Screenshot 2024 05 24 143000 बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान, बंगाल में सतर्कता

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक तूफान के भीषण चक्रवात में तब्दील होकर 26 मई को बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तट पर पहुंचने की संभावना है। रविवार की शाम से लेकर देर रात तक तूफान बंगाल से टकराने की संभावना है। जानकारी के अनुसार 102 की स्पीड में हवा चलेगी।

बंगाल में छठे दौर के चुनाव के अगले दिन यानी रविवार को बेहद शक्तिशाली चक्रवात ‘रिमल’ के टकराने की आशंका है। तूफान की दिशा ओडिशा से बांग्लादेश तक हो सकती है, संकेत मिल रहा है कि रुझान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के सुंदरबन तट की ओर होने की अधिक संभावना है। 

मौसम विभाग की माने तो चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर के कई इलाकों में भारी बारिश होगी।रविवार को 110 की रफ्तार से हवा चलेगी,  शनिवार से ही तूफानी बारिश का शुरू हो सकती है।  हवा की रफ्तार 110 माना जा रहा है। पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना में बारिश हो सकती है। तीनों जिलों में बिजली गिरने के साथ 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। कोलकाता के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की काफी संभावना भी है।