Actress Rituparna Sengupta – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 19 Jun 2024 11:35:06 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Actress Rituparna Sengupta – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 ED दफ्तर पहुंची अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता https://ekolkata24.com/top-story/actress-rituparna-sengupta-reached-ed-office Wed, 19 Jun 2024 11:35:06 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48374 कोलकाता : बंगाल की मशहूर अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के कोलकाता स्थित दफ्तर पहुंची। जहां राशन घोटाले मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में उसे दूसरी बार समन किया गया था। बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम उस वक्त सामने आया जब ईडी अधिकारी राशन भ्रष्टाचार मामले के दस्तावेज की जांच कर रहे थे।

बता दें कि ईडी ने दूसरी बार अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता को समन भेजा था। जहां पूछताछ के लिए आज की तिथि निर्धारित की गयी थी। जांच एजेंसी के सवालों का जबाव देने के लिए ही यह अभिनेत्री बुधवार को प्रर्वतन निदेशालय के कोलकाता स्थित दफ्तर पहुंची। जहां उनसे जांच के दौरान राशन घोटाले मामले से संबंधित हुए लेनदेन पर पूछताछ कर रही है।

बता दें कि रितुपर्णा सेनगुप्ता ईडी के पहले समन पर प्रर्वतन निदेशालय के सामने हाजिर नहीं हो सकी थी। उन्होंने ईमेल के जरिये कहा था कि वह देश से बाहर है। इसलिए वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकती। उन्होंने जांच एजेंसियों को पत्र लिखकर दूसरी तारीख निर्धारित करने को कहा था। ईडी अधिकारियों ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार किया और 19 जून यानी आज की तिथि दी।

ईडी की टीम इससे पहले भी अभिनेत्री से पूछताछ कर चुकी है। वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में वर्ष 2019 में उनसे पूछताछ हो चुकी है। उन्हें रोज वैली समूह की कुछ फिल्म प्रोजेक्ट में शामिल होने की वजह से तलब किया गया था। बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम बंगाली सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है।

]]>
रितुपर्णा सेनगुप्ता को फिर ईडी ने किया अगले सप्ताह तलब https://ekolkata24.com/top-story/rituparna-sengupta-summoned-again-by-ed-next-week Thu, 06 Jun 2024 07:41:03 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48006 कोलकाता: राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को फिर तलब किया है। ईडी ने एक्ट्रेस को पिछले बुधवार सुबह 11 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया था. लेकिन एक्ट्रेस के विदेश में होने के कारण वह शामिल नहीं हो सकीं। उन्होंने एक मेल भेजकर बताया कि अभी उनके लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स जाना संभव नहीं है। रितुपर्णा ने देश लौटने पर उनसे संपर्क करने का आश्वासन भी दिया था। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने उस ईमेल के आधार पर एक्ट्रेस को अगले हफ्ते दोबारा सीजीओ कॉम्प्लेक्स आने का आदेश दिया है।

ईडी के एक अधिकारी ने दावा किया कि जांचकर्ताओं को राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के साथ रितुपर्णा के वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली है। हालांकि ईडी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है। इस पर रिएक्ट करते हुए रितुपर्णा ने पहले ही कहा था, ”मैं यह सुनकर बहुत हैरान हूं, मैं सचमुच इस बारे में कुछ नहीं जानता. राशन भ्रष्टाचार क्या है? मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इसके बाद रितुपर्णा ने फिर कहा, मेरी कई फिल्में रिलीज होनी हैं। ऐसी खबरें मेरे लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं। मैं जीवन भर काम करती रही हूं, मेरे नाम पर अचानक ऐसा कहना बहुत अनुचित है। उन्होंने कहा कि वह वकील से सलाह लेने के बाद फैसला लेंगे कि उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना है या नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2019 में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता से जांच एजेंसी ईडी ने रोज वैली मामले में पूछताछ की थी. अब राशन भ्रष्टाचार मामले में उनका नाम सामने आने लगा है।

]]>
ED ने रितुपर्णा सेनगुप्ता को भ्रष्टाचार मामले में समन भेजा https://ekolkata24.com/uncategorized/ed-summons-rituparna-sengupta Thu, 30 May 2024 06:53:42 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47716 कोलकाता :  पश्चिम बंगाल में राशन भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को तलब किया है। रोजवैली वित्तीय धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लगभग पांच साल बाद ईडी ने उन्हें एक बार फिर तलब किया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस को 5 जून को ईडी दफ्तर बुलाया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने बैंक लेनदेन की जानकारी के आधार पर अभिनेत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले जुलाई 2019 में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता से जांच एजेंसी ईडी ने रोजवली मामले में पूछताछ की थी।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, रितुपर्णा फिलहाल अमेरिका में हैं। उन्हें बुधवार को ई-मेल के जरिये तलब किया गया था। हालांकि, ईडी के नोटिस को लेकर रितुपर्णा की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी पहले ही राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, बनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या, राशन व्यापारी बकीबुर रहमान और उनके करीबी सहयोगियों सहित सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। 5 जनवरी को राशन भ्रष्टाचार की जांच के दौरान संदेशखाली के तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर गए ईडी अधिकारियों पर हमला किया गया था।

इससे पहले जुलाई 2019 में रितुपर्णा और अभिनेता प्रसनजीत चटर्जी से रोज वैली मामले की जांच कर रही ईडी ने पूछताछ की थी। एक समय में रोज वैली कंपनी द्वारा कई बांग्ला फिल्मों का निर्माण किया जाता था। उस समय ईडी की ओर से बताया गया था कि रितुपर्णा से संस्था के प्रमुख गौतम कुंडू ने संपर्क किया था। रोजवैली समूह ने बाद में टॉलीवुड अभिनेत्री की एजेंसी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। रितुपर्णा ने गौतम की कंपनी द्वारा निर्मित कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया। पांच साल पहले ईडी ने उन्हें साॅल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया था और उनसे उनसे जुड़े वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी जुटाई थी।

]]>