Ahmedabad Tragedy – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 13 Jun 2025 20:27:53 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Ahmedabad Tragedy – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 रचना बनर्जी, बोलीं – ‘मोबाइल खोलने की हिम्मत नहीं हो रही’ https://ekolkata24.com/entertainment/rachana-banerjee-shocked-by-ai-171-crash-avoids-mobile-news Fri, 13 Jun 2025 20:27:53 +0000 https://ekolkata24.com/?p=51548 गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हादसे से पश्चिम बंगाल के हुगली की सांसद और मशहूर अभिनेत्री रचना बनर्जी (Rachana Banerjee) भी बेहद दुखी हैं। शुक्रवार को हुगली के पोलबा में पार्टी कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “मोबाइल फोन खोल नहीं पा रही हूं। जैसे ही स्क्रीन ऑन करती हूं, हादसे की खबरें, वीडियो और तस्वीरें सामने आ जाती हैं। दिल दहल उठता है।”

Read Bengali: আতঙ্কে মোবাইল ফোন দেখতে পারছেন না রচনা বন্দ্যোপাধ্যায়

गौरतलब है कि गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ ही क्षण পর AI-171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार कुल 242 लोगों में से अधिकांश की मौत हो गई है। कुछ लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

रचना बनर्जी ने कहा, “इतनी बड़ी त्रासदी शब्दों से परे है। यह भारत के इतिहास की दुर्लभ और अत्यंत दर्दनाक घटनाओं में से एक है। कोई शब्द इस दुख को बयान नहीं कर सकता। छोटी-छोटी जानें गईं, युवा छात्र, पर्यटक – सभी के सपने पल भर में खत्म हो गए। ड्रिमलाइनर में उड़ान भरना एक सपना होता है, पर वही सपना इस बार मौत बन गया।”

सांसद ने यह भी कहा, “इतने वर्षों से अनुभवी पायलट उड़ान भरते आ रहे हैं, लेकिन इस तरह की दुर्घटना से सवाल खड़े होते हैं। क्या कोई तकनीकी खराबी थी? जांच होनी ही चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न दोहराई जाए।”

अपने करियर को लेकर उन्होंने कहा, “मैं पहले एक अभिनेत्री थी, फिर ‘दीदी नंबर वन’ बनी और फिर सांसद। ‘दीदी नंबर वन’ शो से मुझे लोगों का जो प्यार मिला, उसी ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।”

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। एनआईए और अन्य एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन तब तक कई परिवारों की दुनिया उजड़ चुकी है।

]]>