Ashok Gehlot – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 24 Nov 2023 13:35:03 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Ashok Gehlot – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 गहलोत सरकार में चरम पर तुष्टिकरण की राजनीति : अमित https://ekolkata24.com/uncategorized/appeasement-politics-at-its-peak-in-gehlot-government-amit-shah Thu, 23 Nov 2023 08:30:51 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46657 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आत अमित शाह ने कहा कि इससे जनता बहुत त्रस्त है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है।उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। 5 साल में छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा, जयपुर में सुनियोजित दंगे हुए हैं। वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण गहलोत सरकार ने दंगाइयों पर कोई ठोक कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने राजस्थान में करोडों लाभार्थियों को केन्द्र की योजनाओं का सीधा लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचाया है।अमित शाह ने कहा कि बीते 5 साल में कांग्रेस ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का परिचय दिया है। इससे राजस्थान की जनता बहुत त्रस्त है।

]]>
गहलोत सरकार ने लांघी तुष्टीकरण की सभी सीमाएं : अमित https://ekolkata24.com/uncategorized/gehlot-government-crossed-all-limits-of-appeasement-amit Fri, 17 Nov 2023 14:58:19 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46592 केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बना कर रखा है। उन्होंने जनता से कहा कि आने वाले चुनाव में जब वोट डालें, तो ये मत सोचिएगा कि आप सिर्फ किसी को विधायक बनाने जा रहे हैं। बल्कि आपका एक-वोट वोट नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि अपराध, तुष्टिकरण, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के मामले में भी राजस्थान पहले नंबर पर है। भ्रष्टाचार के मामले में भी नंबर वन है। महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में भी नंबर वन है। पेपर लीक के मामले में भी नंबर वन है।शाह ने साफ तौर पर कहा कि जो गरीबों के राशन तक खा जाता है, वो कभी राजस्थान का भला नहीं कर सकता। इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाकर रखा है।अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों को शर्म आनी चाहिए, ये कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आए। मोदी जी ने न सिर्फ टीका लगवाया, बल्कि गरीब को कोरोना काल से लेकर अब तक मुफ्त अनाज देने का काम किया और अब अगले पांच साल तक 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा।

]]>
गहलोत ने राजस्थान को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : अमित https://ekolkata24.com/uncategorized/gehlot-left-no-stone-unturned-to-destroy-rajasthan-amit Tue, 07 Nov 2023 12:48:16 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46485 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के कुचामन में एक जनसभा में तंज कसते हुए कहा कि लाल रंग देखकर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भड़क जाते हैं। उन्हें लाल रंग में लाल डायरी ही नजर आती है और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि विगत पांच साल में गहलोत सरकार ने राजस्थान को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।गहलोत सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है।

मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार में अवैध खनन इतना बढ़ गया कि एक संत को भूमि की रक्षा के लिए अपनी जान तक देनी पड़ी, उसके बाद भी गहलोत साहब की नींद तक नहीं खुली।

शाह ने कहा कि राजस्थान की भूमि सदियों से सम्मान और गौरव की भूमि रही है। जिसने मुगलों की आंधी के सामने डटकर मुकाबला किया और उनको रोकने का काम किया। राजस्थान की भूमि ने वीरता की कई कहानियां गढ़ी हैं। लेकिन 5 साल में गहलोत सरकार ने इस वीर भूमि को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

]]>
न कानून पढ़ा, न पद की मर्यादा रखी : धनकड़ https://ekolkata24.com/uncategorized/vp-jagdeep-dhankhar-demands-respect-as-ashok-gehlot-mocks-frequent-visits Fri, 06 Oct 2023 14:49:38 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46011 उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बिना नाम लिए इशारों-इशारों में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की क्‍लास लगाई. लक्ष्‍मणगढ़ में एक सभा को संबोधित रते हुए उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री को मेरा राज्‍य में आना पसंद नहीं. वो मुझसे कहते हैं कि क्‍यों आते हो बार-बार. राष्‍ट्रपति ने जवाबी हमला करते हुए अपने अंदाज में कहा कि अगर संविधान को थोड़ा पड़ लेते तो यह सवाल नहीं पूछते. कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने एक जनसभा के दौरान उपराष्‍ट्रपति के प्रस्‍तावित दौरे पर कहा था कि बार-बार यहां आने का कोई तुक नहीं है.

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनकड़ ने इसपर कहा कि मैं पहले भी कई जगह गया हूं, पर कुछ लोगों ने कहा कि आप क्‍यों आते हो बार-बार. मैं थोड़ा अचंभित हो गया क्‍योंकि कहने वाले ने न तो संविधान को पड़ा, न कानून को पढ़ा और न अपने पद की मर्यादा रखी. कानून को अगर झांक लेते तो उन्‍हें पता लग जाता कि भारत के उपराष्‍ट्रपति की कोई भी यात्रा अचानक नहीं होती. बड़े सोच-विचार और मंथन चिंतन के बाद होती है. बस कह दिया कि आपका आना ठीक नहीं है.

]]>