Bashirhat – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 01 Jun 2024 10:42:21 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Bashirhat – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 दोपहर एक बजे तक की वोटिंग में कोलकाता काफी पीछे, बशीरहाट सबसे आगे https://ekolkata24.com/uncategorized/basirhat-is-leading-in-the-voting-till-1-pm Sat, 01 Jun 2024 10:41:49 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47838 कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) में राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर एक बजे तक मतदान की स्थिति पर नजर डालने पर पता चल रहा है कि बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के मतदाता बाकी जगहों की तुलना में ज्यादा तत्परता के साथ वोटिंग कर रहे हैं. दोपहर एक बजे तक बशीरहाट संसदीय सीट पर 50.89 फीसदी वोट पड़ चुके थे. बता दें कि इसी लोकसभा क्षेत्र में संदेशखाली भी है, जहां महिला उत्पीड़न को लेकर काफी बवाल होते रहा है.

दूसरी तरफ कोलकाता के मतदान केंद्रों पर धीमी गति से मतदान हो रहा है. एक बजे तक कोलकाता उत्तर संसदीय सीट के लिए 39.48 प्रतिशत व कोलकाता दक्षिण में 39.70 प्रतिशत ही वोटिंग हो सकी थी. दोपहर एक बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के मुताबिक बारासात में 47.49 प्रतिशत, दमदम में 41.09 प्रतिशत, जयनगर में 48.27 प्रतिशत, मथुरापुर में 47.03 प्रतिशत, डायमंड हार्बर में 47.33 प्रतिशत और जादवपुर में 43.25 प्रतिशत मत पड़े हैं. सभी नौ सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक 45.07 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे.

इस चरण में कुल 1.63 करोड़ मतदाता है जिनमें 83.19 लाख पुरुष, 80.20 लाख महिलाएं और 538 ‘ट्रांसजेंडर’ हैं. इस चरण के लिए 17,470 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के लिए 33,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ ही केंद्रीय बलों की 967 कंपनी को तैनात किया है.

]]>