Chhath puja – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Mon, 20 Nov 2023 13:52:03 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Chhath puja – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 बिहार में छठ घाट से लौट रहे परिवार पर फायरिंग, 2 भाइयों की मौत और 4 जख्मी https://ekolkata24.com/uncategorized/firing-on-family-returning-from-chhath-ghat-in-bihar-2-brothers-killed-and-4-injured Mon, 20 Nov 2023 13:52:03 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46627 बिहार के लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ पर एक शख्स ने गोलियां चला दीं जिसमें 6 लोग घायल हो गए। शहर के पंजाबी मोहल्ला में छठ घाट से घर आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ही एक सनकी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में छह लोगों को गोली लगी है जिसमें दो की मौत हो गयी।प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार सुबह हुई इस गोलीबारी में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोग छठ घाट से लौट रहै थे। उनके घर के पास ही उन्हें गोली मारी गयी। गोली मारने वाला आरोपी उनका पड़ोसी है, जिसका नाम अशीष चौधरी है। लगभग 10 दिन पहले हमलावर का इस परिवार संग विवाद हुआ था। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामला एक तरफा प्यार का है।घायलों में दो महिला और 4 पुरुष हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 2 लोगों की अस्पताल में मौत हो गई।

]]>
छठ पूजा में घाटे-घाट पर मौजूद रहेंगे ‘अभिषेक दूत’ https://ekolkata24.com/uncategorized/abhishek-doot-will-be-present-at-ghate-ghat-during-chhath-puja Sat, 18 Nov 2023 15:26:30 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46618 तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पंचायत चुनाव के दौरान ‘अभिषेक दूत’ नामक एक विशेष कार्यक्रम की घोषणा की। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक ये ‘राजदूत’ छठ पूजा के दौरान मैदान में उतरने वाले हैं.छठ पूजा 17 नवंबर, शुक्रवार से शुरू हो गई है. यह लगातार चार दिनों तक जारी रहेगा. छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए ‘अभिषेक दूत’ मैदान में उतर रहे हैं. ये राजदूत बी गार्डन, रामकृष्णपुर घाट, नमक गोला घाट, बेलूर जगन्नाथ घाट समेत 100 से ज्यादा घाटों पर मौजूद रहेंगे. वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. इन राजदूतों का नेतृत्व कैलास मिश्र करेंगे. तीर्थयात्रियों के लिए घाटों पर सहायता केंद्र स्थापित किये जायेंगे.ज्ञात हो कि इससे पहले ‘दीदी को बताओ’ कार्यक्रम शुरू किया गया था. जहां आम लोग फोन कर अपनी समस्या बता सकते थे। बाद में अभिषेक का फोन भी ऑन हो गया. डायमंड हार्बर निवासी शुरू में टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके समस्याओं की रिपोर्ट कर सकते थे.

]]>