Corona Vires – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 24 Jul 2024 05:59:44 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Corona Vires – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 Paris Olympics 2024 शुरू होने से पहले ही दो एथलीट हुए कोरोना पॉजिटिव https://ekolkata24.com/sports-news/two-athletes-were-found-corona-positive-even-before-the-start-of-paris-olympics-2024 Wed, 24 Jul 2024 05:59:44 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48999 नई दिल्ली :  पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है।  26 जुलाई से 11 अगस्त तक इस खेल का महाकुंभ चलेगा। इस बार भारत के तरफ से खेले जा रहे ओलंपिक में कुल 117 एथलीटों ने हिस्सा लिया है। सभी भारतीयों को इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। वहीं अब ओलंपिक पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ये खिलाड़ी ओलंपिक में वाटर पोलो खेल में भाग लेने के लिए आई थी। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अलग कर आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना के कारण ही 2020 टोक्यो ओलंपिक को एक साल के स्थगित कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया की ओलंपिक टीम की प्रमुख एना मेयर्स ने कहा, साथी खिलाड़ी मास्क पहनेंगे और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करेंगे। उसके साथ सभी साथियों का भी परीक्षण किया गया। खिलाड़ी के अंदर कई लक्षण दिखाई दिए थे और अच्छी बात यह है कि हमारे पास अपने परीक्षण उपकरण थे जिससे जांच का पता चल सका। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने कहा कि एक दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का भी कोविड परीक्षण पॉजिटिव आया जो उसके निकट संपर्क में था, लेकिन देश की टीम में किसी अन्य एथलीट का कोविड टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया।

कोविड पॉजिटिव एथलीट ने मंगलवार दोपहर को अपने साथियों के साथ अभ्यास नहीं किया, लेकिन दूसरी खिलाड़ी भाग लेने के लिए स्वस्थ थी। कोविड पॉजिटिव हुई दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम नहीं बनाए गए हैं।

वहीं, रिपोर्ट के जरिए फ्रांस सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हां ये सच है कि देश में कोविड मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री फ्रेडरिक वैलेटौक्स ने कहा, कोई बड़ा जोखिम नहीं है। अभी भी यहां पर कई जगहों पर कोरोना के लक्षण देखने को मिलते हैं. मगर ये भी सच है कि हमने 2020, 2021, 2022 में जो देखा, उससे अब हम सभी बहुत दूर हैं।

]]>