Delhi – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Mon, 30 Sep 2024 08:41:08 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Delhi – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 दिल्ली में मकान का सपना होगा पूरा, रेलवे बेच रही है जमीन, लेना चाहेंगे? https://ekolkata24.com/top-story/the-dream-of-owning-a-house-in-delhi-will-be-fulfilled Mon, 30 Sep 2024 08:41:08 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49850 नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हर कोई अपना मकान बनाना या खरीदना चाहते हैं। लेकिन यहां अब रेसिडेंसयल न्यू प्रोजेक्ट आ ही नहीं रहे हैं। इसकी वजह यह है कि दिल्ली में खाली जमीन बहुत कम बची है। लेकिन आप चाहें तो दिल्ली के पंजाबी बाग में आपके मकान का सपना पूरा हो सकता है। इस इलाके में 46 हजार वर्गमीटर से भी ज्यादा जमीन रेलवे 99 साल की लीज पर बेचने वाली है। इस जमीन का उपयोग रेसिडेंसियल उद्देश्य के लिए होगा।

हम जिस जमीन की बात कर रहे हैं, उसका मालिकाना हक रेलवे का है। यह जमीन उत्तर रेलवे में दिल्ली डिवीजन के पंजाबी बाग (पश्चिम) में शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास है। इस जमीन का अनुमानित क्षेत्रफल 46,313.39 वर्गमीटर (4.63 हैक्टेयर) है। इसी जमीन के लिए रेल मंत्रालय के संगठन रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बोली मंगाई है। इस जमीन को फिलहाल 99 साल के लीज पर दिया जाएगा।

 रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार इस जमीन का रिजर्व प्राइस 1,100 करोड़ रुपये रखा गया है। मतलब कि जमीन लेने वालों को कम से कम इतनी की तो बोली लगानी ही होगी। इसके ऊपर तो बोली लगाने वालों पर निर्भर करेगा कि कितना दाम लगाया जाता है। इस जमीन पर अधिकतम स्वीकार्य फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) 200 है।

रेलवे की इस जमीन को लेने के इच्छुक व्यक्ति या फर्म को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बिडिंग करनी होगी। रेलवे ने ई-बिड करने की अंतिम तिथि 22.11.2024 तय की है। उस दिन दोपहर बाद 15:00 तक बोली लगाई जा सकेगी।

रेलवे की यह महीन एनएच 9 यानी रोहतक रोड से लगती है। इस जमीन के दक्षिण में ओल्ड रोहतक रोड है। जमीन के उत्तर में शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन है। इसके पूर्व में रेलवे की ही खाली जमीन है। जमीन की पश्चिम दिशा में भी रेलवे की ही खाली जमीन है जो पार्किंग क्षेत्र से घिरा हुआ है।

यह साइट ओल्ड रोहतक रोड से बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इस प्रमुख राजमार्ग के साथ जमीन का शानदार फ्रंट मिलेगा। इसके अतिरिक्त, यह जमीन दिल्ली के रिंग रोड या महात्मा गांधी रोड के बिल्कुल पास है। इस साइट के आसपास कई मेट्रो स्टेशन हैं। जैसे मादीपुर मेट्रो स्टेशन से जमीन की दूरी महज 350 मीटर है तो शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन से साइट की दूरी 800 मीटर है।

]]>
रनवे को छूते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर फिर टेक-ऑफ कर गई फ्लाइट https://ekolkata24.com/top-story/the-flight-took-off-again-from-delhi-airport-after-touching-the-runway Tue, 17 Sep 2024 10:56:23 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49666 नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की री अप्रोच लैंडिंग कराई गई। क्योंकि अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे इंडिगो एयरलाइंस का विमान एक बार में लैंड नहीं कर पाया। इस दौरान फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री कुछ देर के लिए डर गए। यह री अप्रोच लैंडिंग क्यों कराई गई। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे एक विमान की री अप्रोच लैंडिंग कराई गई। क्योंकि विमान एक बार में लैंड नहीं कर पाया। T3 के रनवे पर विमान ने लैंडिंग के वक्त टच अप रनवे करके फिर से टेक ऑफ कर लिया, जिसके बाद करीब 20 मिनट तक विमान ने आसमान में राउंड लगाए और उसके बाद री अप्रोच लैंडिंग कराई गई, जिसकी वजह से विमान में मौजूद सभी यात्री सहम गए।

दिल्ली एयरलाइन के विमान ने ऐसा क्यों किया और अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान की रि अप्रोच लैंडिंग किस वजह से कराई गई। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है और इसके बारे में अभी तक एयरलाइंस की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है लेकिन इस घटना की वजह कुछ देर के लिए विमान के अंदर मौजूद यात्रियों में भय पैदा हो गया था और सभी यात्री डर गए थे।

इससे पहले इंडिगो के एक विमान का रूट डायवर्ट किया गया था. जहां हाल ही में मध्य-प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया था। इसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया था। फ्लाइट की लैंडिंग नागपुर में कराई गई. फ्लाइट में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित थे।

कई बार फ्लाइट्स को बम की झूठी धमकियां दी जा चुकी हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी है और फ्लाइट का शेड्यूल भी बाधित होता है। ऐसे में सभी यात्रियों, उनके सामान और पूरी फ्लाइट को चेक करना जरूरी हो जाता है। यह धमकी अक्सर किसी अज्ञात ई-मेल की जरिए ही दी जाती है। यहीं नहीं फ्लाइट्स के अलावा कई बार अस्पतालों को भी इस तरह से बम की धमकियां देकर खौफ पैदा करने की कोशिश की गई है।

]]>
दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी आतिशी मार्लेना https://ekolkata24.com/top-story/atishi-marlena-will-be-the-third-woman-chief-minister-of-delhi Tue, 17 Sep 2024 08:25:38 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49653 नई दिल्ली :  दिल्ली में विधायक दल की बैठक के बाद अब मुख्यमंत्री के तौर पर जल्द ही आतिशी मार्लेना के नाम की पुष्टि होने वाली है। विधायक दल की मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम पर प्रस्ताव रखा है। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इसी के साथ अब आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होगी। इससे पहले स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने 52 दिन तक सीएम के तौर पर दिल्ली की सत्ता संभाली थी। उसके बाद स्वर्गीय शीला दीक्षित 15 साल तक मुख्यमंत्री रही।

पहली बार 2020 में दिल्ली की कालकाजी सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनी आतिशी आज दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गयी है। उनका ये सफर यूं तो काफी उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन आतिशी ने पार्टी के लिए हर संभव काम किया। हालांकि विधायक बनने से पहले आतिशी ने जुलाई 2015 से 17 अप्रैल 2018 तक तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार के तौर पर काम किया है। इसके अलावा साल 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान आतिशी पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने वाली मसौदा समिति की प्रमुख सदस्य रह चुकी है। आतिशी ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है।

बीते दिनों जब केजरीवाल और सिसोदिया को शराब नीति घोटाला मामले में जेल में जाना पड़ा तो आतिशी ने अपनी पार्टी की साख बचाई। उन्होंने सरकार के अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी उठाने के साथ ही पार्टी पर उठे हर सवालों का सहजता से जवाब भी दिया। इसी तरह तेज तर्रार आतिशी ने अपनी पार्टी के साथ ही केजरीवाल का भी भरोसा जीता। यही वजह है कि स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल ने ध्वजारोहण के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था। अब आतिशी दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाने जा रही है।

स्वर्गीय सुषमा स्वराज के बाद शीला दीक्षित के हाथों में दिल्ली की सत्ता सौंपी गई। 1998 में कांग्रेस से चुनाव जीतकर आई शीला दीक्षित को इसके बाद 2003 और 2008 के चुनाव में भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला। इस तरह उन्होनें 15 साल 25 दिन तक तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाला। हालांकि 2013 में उन्हें हार माननी पड़ी और केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने।

दिल्ली में सबसे कम मुख्यमंत्री का सफर स्वर्गीय सुषमा स्वराज का रहा। सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रही। सीएम के तौर पर उनका कार्यकाल 12 अक्टूबर 1998 से 2 दिसंबर 1998 तक रहा। दरअसल जब दिल्ली में प्याज की कीमतें बढ़ी तो विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही तत्कालीन मुख्यमंत्री साहिब सिंग वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था। इसी के बाद सुषमा स्वराज को पार्टी ने मुख्यमंत्री का पद दिया। हालांकि कुछ दिनों बाद जब विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी की बुरी हार हुई। जिसके बाद कांग्रेस की शीला दीक्षित को ये पद मिला।

]]>
दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की चेतावनी https://ekolkata24.com/top-story/heavy-rain-warning-in-north-west-india-including-delhi Fri, 13 Sep 2024 08:53:26 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49568 नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी और देश के मध्य, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भागों के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में बहुत भारी से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव एक दबाव से प्रभावित है जो मथ्य भारत में विकसित हुआ और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया। आईएमडी ने बताया कि मध्य उत्तर प्रदेश पर बने दबाव के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के भीतर धीरे-धीरे कमजोर होकर एक स्पष्ट कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की उम्मीद है।

आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान तटीय बंगलादेश और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा, “इसके बाद इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान तटीय पश्चिम बंगाल और इससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव में केंद्रित होने के आसार हैं।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कल शाम से लगातार हल्की बारिश हो रही है, जिससे शहर में तापमान और वायु गुणवत्ता स्तर में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार कल आमतौर पर बादल छाये रहने से क्षेत्र में बुंदाबांदी जारी रहने का अनुमान है।

]]>
SC से अरविंद केजरीवाल को बेल, दफ्तर जाने पर पाबंदी https://ekolkata24.com/top-story/sc-grants-bail-to-arvind-kejriwal-bans-him-from-going-to-office Fri, 13 Sep 2024 08:23:01 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49561 नई दिल्ली:  शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 13 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन्हें बेल दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शर्त के साथ केजरीवाल को जमानत दी है। इसके तहत अरविंद केजरीवाल अपने दफ्तर नहीं जा सकेंगे। इसी के साथ उन्हें ट्रायल के दौरान कोर्ट में पेश होना होगा। केजरीवाल सरकारी फाइलों पर दस्तखत भी नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गिरफ्तारी और जमानत से इनकार किए जाने को चुनौती देते हुए अरविंद केजरीवाल ने दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी। इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर वकील संजीव नासियार का कहना है, “सीबीआई मामले में जमानत मिल गई है। यह राहत का बड़ा दिन है। सीएम पिछले 5 महीने से जेल में बंद थे। जहां तक ​​गिरफ्तारी का सवाल है, दोनों न्यायाधीशों की राय अलग-अलग है। आदेश आने के बाद मैं इस पर टिप्पणी कर पाऊंगा। कुछ नियमित शर्तें हैं। वह संबंधित मामलों पर कोई सामान्य टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। सीबीआई को क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है। जब भी बुलाया जाएगा उन्हें अदालत में उपस्थित रहना होगा। हम जल्द ही उन्हें दिल्ली और फिर हरियाणा में देख सकेंगे।”

पीठ ने पांच सितंबर को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइंया की बेंच ने केजरीवाल की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के 5 अगस्त के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के इस मामले में उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था। हाई कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और संबंधित साक्ष्यों को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि गिरफ्तारी अकारण या अवैध थी। हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत संबंधी याचिका पर निचली अदालत से संपर्क करने की भी अनुमति दी थी।

यह मामला दिल्ली सरकार की शराब नीति 2021-22 के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। इस नीति को बाद में निरस्त कर दिया गया था। ईडी ने कथित घोटाले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का एक अलग मामला दर्ज किया था। सीबीआई और ईडी के अनुसार, शराब नीति में संशोधन करके अनियमितताएं की गईं और लाइसेंसधारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।

शीर्ष अदालत ने 12 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी। शीर्ष अदालत ने धनशोधन (रोकथाम) अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ‘गिरफ्तारी की आवश्यकता और अनिवार्यता’ के पहलू पर तीन सवालों के संदर्भ में गहन विचार के लिए इसे एक बड़ी पीठ (पांच-सदस्यीय संविधान पीठ) को भेज दिया। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।

भ्रष्टाचार मामले में अपनी याचिका पर 5 सितंबर को सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई की उस दलील का जोरदार विरोध किया था कि उन्हें जमानत के लिए सबसे पहले निचली अदालत जाना चाहिए। सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू ने केजरीवाल की याचिकाओं के गुण-दोष पर सवाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका के संबंध में भी शीर्ष अदालत को उन्हें (केजरीवाल को) निचली अदालत जाने के लिए कहना चाहिए।

]]>
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुए हैवानियत के बाद दिल्ली के 10 सरकारी अस्पतालों में हड़ताल https://ekolkata24.com/top-story/strike-in-10-government-hospitals-of-delhi-after-brutality-with-lady-doctor-in-kolkata Mon, 12 Aug 2024 11:13:33 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49299 नई दिल्ली: कोलकाता में  रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की प्रतिक्रिया में, दिल्ली के दस सरकारी अस्पतालों ने सोमवार को सभी वैकल्पिक सेवाओं को रोकते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, जीटीबी, आईएचबीएएस, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीबी एंड रेस्पिरेटरी डिजीज हॉस्पिटल हड़ताल में भाग ले रहे हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एक बयान के अनुसार, जो सुबह 9 बजे शुरू हुआ।

आरडीए के अनुसार, अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान, सभी बाह्य रोगी विभाग, ऑपरेशन थिएटर, और वार्ड ड्यूटी बंद रहेंगे, लेकिन आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी, यह सुनिश्चित करते हुए कि तत्काल रोगी देखभाल अप्रभावित रहेगी।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान के जवाब में उठाया गया है। पश्चिम बंगाल की राजधानी में गुरुवार रात सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 32 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिला।

“आरजी कार में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में, हम सोमवार, 12 अगस्त से अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाओं के राष्ट्रव्यापी निलंबन की घोषणा करते हैं। यह निर्णय हल्के ढंग से नहीं लिया गया है, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि हमारी आवाज सुनी जाए और हमारी मांगें पूरी हों।” न्याय और सुरक्षा पर बिना किसी देरी के ध्यान दिया जाता है,”

]]>
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार व बस की भीषण टक्कर, 7 की मौत https://ekolkata24.com/top-story/agra-lucknow-expressway-accident Sun, 04 Aug 2024 03:54:42 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49228 लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार बस से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार के चालक को नींद आ गई जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन बदलकर दूसरी लेन में चली गई। इसके बाद लखनऊ से आ रही बस से वह टकरा गई।

इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन कार सवार जबकि बस के 4 यात्री शामिल हैं।

एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने दुर्घटना को लेकर बताया कि रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रात करीब 12:30 बजे एक कार से टक्कर हो गई। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई। इस में सवार करीब 20-25 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार 3 लोगों की भी मौत हो गई। 

]]>
कोचिंग सेंटर हादसे के बाद MCD ने ओल्ड राजेंद्र नगर में 13 कोचिंग संस्थान को किए सील https://ekolkata24.com/top-story/mcd-sealed-13-coaching-institutes-in-old-rajendra-nagar Mon, 29 Jul 2024 08:36:15 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49126 नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ को सील करने पहुंची।

रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई के दौरान करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘ ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया तथा नोटिस चस्पा कर दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद ऐसे कोचिंग केंद्रों का सर्वेक्षण किया था।

ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘संस्थान के मालिक की ओर से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने में घोर आपराधिक लापरवाही पाई गई है, क्योंकि ‘बेसमेंट’ में स्थित पुस्तकालय अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था और इसमें केवल एक ही प्रवेश और निकास द्वार था जो बायोमेट्रिक आधारित था और पानी के कारण बंद हो गया था।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि बाहर निकलने का रास्ता खुला होता तो छात्र बच सकते थे। एमसीडी सिर्फ भवन योजना को मंजूरी देती है, लेकिन अगर कोई ‘बेसमेंट’ का इस्तेमाल पार्किंग और भंडारण के लिए करने की घोषणा करने के बाद उसका व्यावसायिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करता है, तो सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी और क्या कर सकती है?’’

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की है और दिल्ली सरकार से बातचीत के बाद एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’’

]]>
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जुनियर इंजीनियर बर्खास्त, इलाके में बुलोडर एकेशन जारी https://ekolkata24.com/top-story/unior-engineer-sacked-after-delhi-coaching-centre-incident Mon, 29 Jul 2024 07:45:05 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49118 नई दिल्ली :   राजधानी दिल्ली में राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में बड़ा एक्शन हुआ है। एमसीडी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जुनियर इंजीनियर (जेई)को बर्खास्त कर दिया है, जबकि एई को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं, मौके पर पहुंचे जेसीबी (JCB) द्वारा ढके हुए नाले से स्लैब हटाई जा रही है। बताया गया कि मौके पर तीन जेसीबी मौजूद हैं। राव कोचिंग सेंटर के विपरित जो नाला है, उससे अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है।

इस बिल्डिंग के चार मालिक हैं, जिनके नाम सरबजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और परविंदर सिंह हैं। चारों चचेरे भाई हैं। सभी करोलबाग में रहते हैं। इन्होंने राव आइएएस कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता को चार लाख रुपए मासिक किराए पर बिल्डिंग का बेसमेंट एरिया दे रखा था। उधर, आयुक्त अश्वनी कुमार ने बड़ी कारवाई की है। इस मामले में आयुक्त जेई को टर्मिनेट और एई को निलंबित किया गया है।

डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने पुष्टि की कि इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या सात हो गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बेसमेंट के मालिक और एक व्यक्ति शामिल है जिसने एक वाहन चलाया, जिससे इमारत के गेट को नुकसान पहुंचा।

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, “इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रख रहे हैं।”

तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर बोलते हुए डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि करने की कोई अनुमति नहीं थी। हमने एमसीडी से कुछ जानकारी मांगी है, और हम उनकी भूमिका की भी जांच करेंगे। सभी कोणों से जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि हम प्रदर्शनकारी छात्रों से शांति बनाए रखने और मुख्य सड़कों को अवरुद्ध न करने की अपील करते हैं, और विश्वास है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मौके पर पहुंचे जेसीबी द्वारा ढके हुए नाले से स्लैब हटाई जा रही है। बताया गया कि मौके पर तीन जेसीबी मौजूद हैं। राव कोचिंग सेंटर के विपरित जो नाला है, उससे अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है।

इस बिल्डिंग के चार मालिक हैं, जिनके नाम सरबजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और परविंदर सिंह हैं। चारों चचेरे भाई हैं। ये लोग करोलबाग में रहते हैं। इन्होंने राव आइएएस कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता को चार लाख रुपए मासिक किराए पर बिल्डिंग का बेसमेंट एरिया दे रखा था।

]]>
दिल्ली में बेसमेंट कोचिंग सेंटर के पानी भरने से 3 छात्रों की मौत https://ekolkata24.com/top-story/3-students-died-due-to-flooding-in-basement-coaching-center-in-delhi Sun, 28 Jul 2024 08:02:50 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49076 नई दिल्ली :  मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर गया। इससे तीन छात्रों की मौत हो गई। यहां सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाई जाती थी। दिल्ली पुलिस ने IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है।

इस हादसे के बाद जहां बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमला किया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल का प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विरोध किया और उनसे कहा-हम आपको राजनीति नहीं करने देंगे।

घटना पर ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि छात्र बहुत दुखी और गुस्से में हैं। 12 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं, अभी तक न तो दिल्ली सरकार का कोई मंत्री आया है, न ही MCD का मेयर, न ही कोई अधिकारी ही आया है. मेरा मानना ​​है कि ये मौतें कोई आपदा नहीं हैं, ये एक हत्या है। इन सभी बड़े सरकारी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए। अभी तक ये पता नहीं चला है कि 3 की मौत हुई है या फिर ज्यादा लोगों की जान गई है। मृतकों को 1 करोड़ रुपए का मुआवज़ा दिया जाना चाहिए।

]]>
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में जीजा-साले की मौत https://ekolkata24.com/uncategorized/brother-in-law-and-brother-in-law-died-in-a-car-accident-on-delhi-mumbai-expressway Sat, 13 Jul 2024 09:08:56 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48948 जयपुर : राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों में से एक हालत गंभीर बनी हुई हैं। हादसा इतना भीषा था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे लालसोट (दौसा) के राहुवास थाना क्षेत्र में हुआ।

राहुवास पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग दिल्ली से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे। इस दौरान राहुवास थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 206 के समीप कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार जीजा-साले की मौत हो गई। वहीं मृतक के भाई सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची राहुवास थाना पुलिस ने गंभीर रूप से तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान एक गंभीर घायल को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया। वहीं दो घायलों का जिला अस्पताल दौसा में इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में चरणवीर सिंह (36) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तंगभई सियारपुर पंजाब और सोनू (40) पुत्र जगजीत सिंह निवासी गुरुनानक कॉलोनी चंडीगढ़ पंजाब के रहने वाले है। मृतक सोनू और चरणवीर रिश्ते में जीजा-साले है।

वहीं गंभीर घायल जयदीप सिंह (32) पुत्र रूप सिंह निवासी शेरगढ़ भटिंडा पंजाब, सदीप (46) पुत्र करनाल सिंह और करमजीत सिंह (43) पुत्र जगजीत सिंह निवासी गुरुनानक कॉलोनी चंडीगढ़ पंजाब का उपचार जारी है। लेकिन मृतक सोनू के भाई करमजीत की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि हादसे में कार चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर किसी जानवर के आने से कार हादसे का शिकार हुई है। थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

]]>
दिल्ली और जबलपुर के बाद अब राजकोट में हवाई अड्डे का छत गिरा https://ekolkata24.com/top-story/delhi-and-jabalpur-now-the-roof-of-the-airport-collapsed-in-rajkot Sat, 29 Jun 2024 10:41:05 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48662 गांधीनगर: दिल्ली और जबलपुर के बाद अब गुजरात के राजकोट में भी एयरपोर्ट की छत गिरने का मामला सामने आया है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गनीमत रही कि राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली एयरपोर्ट जैसी घटना होते-होते बच गई।

बता दें कि जुलाई 2023 में ही राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण पीएम मोदी ने किया था। 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से इस एयरपोर्ट का विस्तार हुआ था।

जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। राजकोट में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। इस वजह से राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में एक साइड की छत गिर गई।

बता दें कि शुक्रवार को ही दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई थी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। शुक्रवार सुबह करीब 5.00 बजे ये हादसा हुआ था। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए पार्किंग एरिया में गाड़ियों की लाइन लगी थी। इस दौरान अचानक एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का एक भारी भरकम हिस्सा नीचे गिर गया. वहां कार में बैठे एक ड्राइवर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट में गुरुवार (27 जून) को ड्रॉप एंड गो एरिया में टेंसाइल रूफ फटने से पानी का सैलाब आ गया था। इस सैलाब में एक कार चकनाचूर हो गई थी. इस घटना में आयकर विभाग के एक अधिकारी और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गया. यह एयरपोर्ट 450 करोड़ की लागत से बनाया गया था। 

]]>
दिल्ली-NCR में बादला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश https://ekolkata24.com/top-story/cloudy-weather-in-delhi-ncr-rain-with-strong-winds-in-many-areas Sun, 23 Jun 2024 12:29:33 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48500 नई दिल्ली: भीषण गर्मी और लू की मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर मानसून आने से पहले ही मौसम काफी मेहरबान हो रही है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से निजाद मिली। IMD ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जाहिर की थी। ऐसे में पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बरसात हुई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून इस महीने के आखिरी में दस्तक देगा। लेकिन इससे पहले ही दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। आईएमडी के मुताबिक, 23 से 29 जून क गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। इतना ही नहीं, 24 और 25 जून को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

14 साल में पहली बार दिल्ली का तापमान लगातार 40 दिनों तक 40 डिग्री से ऊपर रहा। इस दौरान 12 दिन तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंचा। इस साल दिल्ली में हीट स्ट्रोक से मौतों की खबरें आ रही हैं। पिछले 22 दिनों में हीट स्ट्रोक से करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है। हीट स्ट्रोक के मरीजों का सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लोक नायक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अच्छी बात यह है कि सभी मरीज अब स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में प्री-मानसून बारिश हो रही है। भारत के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी आज अच्छी बारिश हुई है। अगले 3-4 दिनों में मानसून के गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में छा जाने की उम्मीद है।

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस महीने के आखिर में मानसून दस्तक दे सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी तक मॉनसून के आने की कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजधानी में मॉनसून 30 जून को आ सकता है।

]]>
दिल्ली-एनसीआर में हुई राहत की बारिश, अधिकतम तापमान में आई गिरावट https://ekolkata24.com/uncategorized/relief-rain-in-delhi-ncr-maximum-temperature-drops Fri, 21 Jun 2024 13:14:04 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48427 नई दिल्ली : गाजियाबाद और नोएडा में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश ने अधिकतम तापमान को कुछ कम कर दिया है। सड़कों पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाले दुकानदार, कैब, ऑटो, रिक्शा चालक और अन्य लोगों को भी मौसम के बदलाव से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 20 और 21 जून को एनसीआर के मौसम में बदलाव के चलते तेज हवा और बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शुक्रवार को तेज हवा और बारिश की संभावना भी आईएमडी ने जताई थी। 22 जून को भी अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 23 जून को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद 24 और 25 जून से तापमान फिर बढ़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। उसके बाद तापमान में फिर गिरावट से लोगों को राहत मिलेगी।

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में भी हो रही बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा। 30 जून के बाद एनसीआर में मानसून के दस्तक देने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी।

इस बार दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और कुछ जगह अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था। वहीं, दिल्ली में जल संकट बरकरार है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली कटौती भी लोगों के लिए परेशानी का बड़ा सबब है।

]]>
एयर इंडिया के यात्री को 5 लाख रुपये की टिकट में मिला ‘फटी सीटें, कच्चा खाना, टूटा सामान’! https://ekolkata24.com/business/air-india-passenger-gets-torn-seats-uncooked-food-damaged-luggage-in-a-ticket-worth-rs-5-lakh Mon, 17 Jun 2024 11:13:46 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48344 नई दिल्ली :  एयर इंडिया से सफर कर दिल्ली से नेवार्क पहुंचे एक यात्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर तस्वीरें पोस्ट की है। ये तस्वीरें फ्लाइट के खाने, सीटों और उनके सामान की हैं। इस यात्री ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है एयर इंडिया के सफर की कड़ी निंदा करते हुए लिखा है कि यह सफर हॉरर स्टोरी जैसा था।

एयर इंडिया के इस यात्री, जिनका नाम एक्स पर नाम दिख रहा है विनीत, ने लिखा कि उन्होंने दिल्ली से नेवार्क जाने के लिए पांच लाख रुपये की बिजनेस क्लास टिकट बुक की थी। लेकिन यह अनुभव इतना बुरा था कि उनका सामान तक उन्हें टूटी हालत में मिला। उनके मुताबिक फ्लाइट की सीटें फटी हुई थीं और चादरें गंदी थीं, यहां तक कि जो खाना परोसा गया वह भी अधपका था।

अपनी पोस्ट में वह लिखते हैं कि कुछ वर्षों तक अमीरात के साथ उड़ान भरने के बाद मैं हाल ही में एयर इंडिया से चला गया क्योंकि वे न्यूयॉर्क, शिकागो और लंदन के लिए सीधी उड़ानें देते हैं जहां अक्सर मुझे जाना होता है. लेकिन कल की फ्लाइट किसी बुरे सपने से कम नहीं थी.. बुक किया गया बिजनेस क्लास टिकट लेकिन सीटें साफ-सुथरी नहीं थीं, घिसी-पिटी थीं और 35 में से कम से कम 5 सीटें काम नहीं कर रही थीं।

वह आगे बताते हैं कि उड़ान में 25 मिनट की देरी थी. फिर उड़ान भरने के 30 मिनट बाद जब मैं सोना चाहता था (सुबह 3.30 बजे) तो मैंने पाया कि मेरी सीट ठीक से काम ही नहीं कर रही है और वह बेड टाइप पोजिशन में आ ही नहीं रही। वह कहते हैं कि मैने क्रू से अनुरोध किया और 10 मिनट की कोशिश के बाद वे मुझे दूसरी सीट पर ले गए जो काम कर रही थी। कुछ घंटों के बाद जब मैं उठा, खाना परोसा जा चुका था और वह कच्चा था उन्होंने कहा कि फल बासी थे जिन्हें प्लेन में मौजूद सभी लोगों ने लौटा दिया।

वह लिखते हैं कि टीवी भी काम नहीं कर रहा था और बाद में उन्होंने मेरा सामान तक तोड़ दिया। खराब खाना, घिसा-पिटा, गंदे सीट कवर, 500000 रुपये का नॉन वर्किंग टीवी (राउंड ट्रिप), मेरा सामान बुरी हालत में… 

विनीत ने एयर इंडिया के उस जवाब का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया जो बाद में एयर इंडिया द्वारा डिलीट कर दिया गया। इसके मुताबिक, प्रिय महोदय, असुविधा के लिए हमें खेद है और हम कभी नहीं चाहते कि हमारे यात्रियों को ऐसी असुविधा का सामना करना पड़े। कृपया हमें अपना बुकिंग विवरण, सीट संख्या और डीबीआर/फाइलर संदर्भ संख्या डीएम करें। हम तुरंत इस पर गौर करेंगे। सोशल मीडिया पर विनीत की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और लोग एक्स पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

]]>
शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली जाएगी ममता बनर्जी https://ekolkata24.com/uncategorized/cm-will-go-to-delhi-after-swearing-in-ceremony Sun, 09 Jun 2024 13:47:44 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48128 कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम ममता बनर्जी एक दिन के दिल्ली दौरे पर जाएंगी। हालांकि उनके दिल्ली दौरे की तारीख तय नहीं है। सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर पार्टी सांसदों और शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं अभी दिल्ली नहीं जा रही हूं लेकिन अपने सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद मैं उन्हें कुछ जरूरी निर्देश और सलाह देने के लिए एक दिन के लिए भी दिल्ली जा सकती हूं। फिलहाल उनके दिल्ली जाने की तारीख तय नहीं हुई है। हालाँकि, मुख्यमंत्री ने इंडिया एलायंस के प्रतिनिधियों को कोलकाता आमंत्रित किया।

सीएम ने कहा कि हमारे दरवाजे हमेशा सबके लिए खुले हुए हैं। मैं इंडिया गठबंधन को कोलकाता में आमंत्रित करती हूं। दरअसल मुख्यमंत्री संसद सत्र चालू रहने के दौरन दिल्ली जाना पसंद करती हैं। सूत्रों का मानना ​​है आनेवाले मानसून सत्र में भी वे एक दो दिन के लिए दिल्ली जा सकती हैं। ममता बनर्जी को सर्वसम्मति से संसदीय समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। नामों का ऐलान करने के साथ ही पार्टी सुप्रीमो ममता ने संसद की रणनीति भी तय की। उन्होंने कहा, हम संसद में बैठने नहीं जा रहे हैं। हम सीएए, एनआरसी को रद्द करने की मांग को लेकर मुखर रहेंगे।

हम अपना बकाया भुगतान की मांग करेंगे, इसे पूरा करना ही होगा। ममता ने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य का जो भी बकाया है, वह पहले चुकाया जाए। इस बार हमारे पास ज्यादा ताकत है। संसद में पार्टी को दो तीन जरूरी काम करने होंगे। पहल यह कि डेरेक-डोला-नदीमुल-सागरिका किशन परिवार से मिलने हरियाणा जाएंगे। वे अपनी दैनिक मजदूरी की मांग संसद में उठाएंगे। दूसरा यह कि शेयर बाजार इतना कैसे बढ़ गया? जरूर दाल में कुछ काला है। मतदान के दिन, नतीजे के दिन जो कुछ भी हुआ, वह एक बड़ा घोटाला है। हम इसकी जांच की मांग करंगे। राजनीतिक दलों को तोड़ने के लिए भी ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं सभी सांसदों से कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मजबूत करें। बीजेपी ने फिर से पार्टी को तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्हें समझना होगा कि पार्टी को तोड़ना ठीक नहीं है। अगर आप ऐसे ही चलते रहे तो, आपकी अपनी पार्टी टूट जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अलोकतांत्रिक, गैरकानूनी तरीके से बनी इस सरकार को बधाई नहीं दे सकती, मुझे खेद है।

]]>
ज्यादा गर्मी सीधे दिमाग पर डालती है असर, डिप्रेशन और आत्महत्या का खतरा https://ekolkata24.com/top-story/excessive-heat-directly-affects-the-brain Thu, 06 Jun 2024 10:23:03 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48035 नई दिल्ली :  देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप झेल रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग  के अनुसार, उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति जारी रह सकती है। कई हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, हालांकि ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को उच्च तापमान-लू के कारण होने वाली दिक्कतों से बचे रहने के लिए निरंतर सावधानी बरतते रहने की सलाह दी है। हीटवेव के कारण न सिर्फ हीट स्ट्रोक और रक्तचाप से संबंधित समस्याओं का खतरा रहता है साथ ही ये मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है।

मनोचिकित्सकों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी, चिड़चिड़ापन और अवसाद के लक्षणों और आत्महत्या के मामलों को भी बढ़ाने वाली हो सकती है। जिन लोगों को पहले से ही चिंता-तनाव या अवसाद जैसी समस्या रही है उन्हें उच्च तापमान से बचाव करते रहना और भी जरूरी हो जाता है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि अत्यधिक गर्मी हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है, जिससे गुस्सा, हताशा और अवसाद के मामले बढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों को पहले से ही अवसाद और गंभीर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें रही हैं उनमें गर्मी के दिनों में आत्महत्या के मामले भी बढ़ते हुए देखे जाते रहे हैं।

भोपाल स्थित एक अस्पताल में वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी बताते हैं, जब हमारा शरीर उच्च तापमान के संपर्क में आता है, तो वह पसीने का उत्पादन करके और रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करके स्वयं को ठंडा करने की कोशिश करता है। हालांकि जब आप लंबे समय तक अत्यधिक गर्मी के संपर्क में रहते हैं तो यह मस्तिष्क के रसायनों जैसे सेरोटोनिन और डोपामाइन के काम करने के तरीके को भी बदल सकती है। ये स्थिति हमारे मूड को प्रभावित कर सकती है। यही कारण है कि गर्मियों में चिड़चिड़ापन, गुस्सा आने, चिंता-तनाव जैसे विकारों के मामले काफी बढ़ जाते हैं।

इसके अलावा गर्मी के कारण थायराइड हार्मोन का उत्पादन को प्रभावित हो सकता है, जिससे थकान, अवसाद और स्पष्ट रूप से सोचने में समस्या हो सकती है। डॉ सत्यकांत बताते हैं, दुनियाभर में अधिक तापमान वाले दिनों में आत्महत्या के मामले भी अधिक रिपोर्ट किए जाते रहे हैं। यूरोपीय देशों में भी बढ़ती गर्मी और आत्महत्याओं के बीच संबंध पाया गया है।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि उच्च तापमान, आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयासों को बढ़ाने वाला हो सकता है। औसत मासिक तापमान में हर 1°C की वृद्धि मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मौतों में 2.2% की बढ़ोतरी का कारण बन सकती है। सेरोटोनिन की कमी के कारण मानसिक स्वास्थ्य विकारों के लक्षण बिगड़ने लगते हैं जिसके कारण इस तरह की गंभीर समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है।
गर्मियों में इन बातों का रखें ध्यान

डॉ सत्यकांत बताते हैं, गर्मियों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ने का एक कारण नींद से संबंधित समस्या भी मानी जाती है। जोखिमों को कम करने के लिए नींद को प्राथमिकता दें। सुनिश्चित करें कि आपको पर्याप्त आरामदायक नींद मिले। नींद के शेड्यूल को नियमित करने और रात में 6-8 घंटे निर्बाध नींद प्राप्त करने से आपके मूड पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा नियमित शारीरिक गतिविधि करें। व्यायाम से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है जो आपके समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। हल्का व्यायाम जैसे वॉकिंग या तैरकी भी फायदेमंद हो सकती है।

]]>
बम की धमकी मिलने के बाद चेन्नई-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में तीन घंटे की देरी https://ekolkata24.com/uncategorized/bomb-in-indigo-flight-from-chennai-to-kolkata Tue, 04 Jun 2024 13:05:02 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47993 चेन्नई: चेन्नई से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने का दावा क‌िया गया है। बता दें क‌ि यह घटना अकासा एयर की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के कुछ घंटों बाद हुई है, जिसमें 186 यात्री सवार थे और फ्लाइट को अहमदाबाद का रूख करना पड़ा। इसके बाद अकासा फ्लाइट के सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और फ्लाइट की जांच की गई।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह यहां से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में दो घंटे की देरी हुई, क्योंकि एक कॉल में चेतावनी दी गई थी कि उस फ्लाइट में बम विस्फोट हो सकता है। यहां थुराईपक्कम स्थित इंडिगो कॉल सेंटर पर कॉल आने के बाद अधिकारियों ने फ्लाइट को एक अलग जगह पर ले जाकर सुरक्षा जांच की। सुरक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद फ्लाइट को सुबह 10.30 बजे रवाना होने की अनुमति दी गई।

दिन में ऐसी दूसरी घटनाइस से पहले आज 186 यात्रियों को लेकर जा रही अकासा एयर की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. अकासा एयर के प्रवक्ता के अनुसार बम की धमकी मिलने के बाद कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और सुबह 10:13 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गए।

]]>
कल होगी NDA के घटक दलों की बैठक : सूत्र की खबर https://ekolkata24.com/uncategorized/nda-allies-will-meet-tomorrow Tue, 04 Jun 2024 11:58:49 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47986 नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में एनडीए करीब 300 सीटों पर तो इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे चल रहे हैं। देश भर में जारी मतगणना के बीच कांग्रेस के तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कल दिल्ली में एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक हो सकती है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में बुधवार को एनडीए नेताओं की एक बैठक होने जा रही है। इस बैठक में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में बीजेपी नेता अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

बुधवार को दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में नेता आगे की रणनीति तय करेंगे। साथ ही मंत्रीमंडल के गठन को लेकर चर्चा संभव है। एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पार्टी उम्मीदवार जीतन राम मांझी को निर्णायक बढ़त मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है।

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना और अब तक प्राप्त रुझानों को ध्यान में रखते हुए पवार ने कहा, ‘‘आश्वस्त नहीं हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बना पाएगा या नहीं।”

]]>
‘इंडिया’ गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना: शरद पवार https://ekolkata24.com/uncategorized/india-alliance-likely-to-meet-in-delhi-on-wednesday Tue, 04 Jun 2024 10:54:47 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47974 मुंबई :  एनसीपी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि भविष्य की रणनीति तय करने के लिए इंडिया गठबंधन के नेता बुधवार को दिल्ली में बैठक करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि विपक्षी दल के सरकार बनाने की संभावना नहीं है।

एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए जब रुझानों से संकेत मिला कि भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकती है, तो मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, पवार ने कहा कि उन्होंने जद (यू) नेता नीतीश कुमार या टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से बात नहीं की है।

पवार ने कहा, “मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे और सीताराम येचुरी से बात की। भारतीय गठबंधन की बैठक कल दिल्ली में होने की संभावना है। अंतिम निर्णय आज शाम तक होने की उम्मीद है। तदनुसार, मैं दिल्ली में रहूंगा।”

इस सवाल पर कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, पवार ने कहा, ”हमने इस पर विचार नहीं किया है।”

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि इंडिया गठबंधन सरकार बना सकता है या नहीं। हम कल मिलेंगे और भविष्य की कार्रवाई पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे।”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नतीजों ने भारत गठबंधन को एक नई दिशा दी है, उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा जीत रही थी, वहां भी पिछली बार की तुलना में उसकी जीत का अंतर कम था।

उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर भी संतोष जताया और कहा कि उसने दस सीटों पर चुनाव लड़ा और सात पर आगे है।

]]>