Dwayne Bravo – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 27 Sep 2024 07:59:26 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Dwayne Bravo – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 संन्यास लेने के 10 घंटे बाद ही ड्वेन ब्रावो की वापसी, IPL 2025 के लिए KKR का हिस्सा https://ekolkata24.com/sports-news/dwayne-bravo-returns-just-10-hours-after-retirement-part-of-kkr-for-ipl-2025 Fri, 27 Sep 2024 07:59:26 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49808 कोलकाता :  वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ब्रावो ने 2021 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वह बतौर खिलाड़ी टी20 लीग्स में भी नजर नहीं आएंगे। लेकिन क्रिकेट के मैदान से दूर जाने के बाद भी ब्रावो का क्रिकेट से नाता नहीं टूटा है। उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रख दिया है और अब आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर के तौर पर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।

सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद ड्वेन ब्रावो अब कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में नजर आएंगे, लेकिन एक खिलाड़ी नहीं बल्कि मेंटॉर के तौर पर। इस बात की घोषणा खुद कोलकाता नाइट राइडर्स के सोशल मीडिया पेज के जरिए की गई, जिसके कैप्शन में लिखा गया – “हमारे नए मेंटॉर, डीजे ‘सर चैंपियन’ को वेलकम कहिये, चैंपियंस के शहर में आपका स्वागत है!”

मेगा नीलामी से पहले ब्रावो के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्हें यह तय करना होगा कि किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और किन्हें रिलीज करना है। इस बीच, खबरें हैं कि कोलकाता ने दो खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान श्रेयस अय्यर और फिनिशर रिंकू सिंह को कोलकाता रिटेन कर सकती है। हालांकि, पिछली नीलामी में रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इतनी बड़ी रकम में रिटेन करना है या नहीं, इस पर टीम ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

अगर कोलकाता सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है तो स्टार्क को रिटेन करने पर उन्हें आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को छोड़ना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि टीम सालों से टीम के साथ रहे भरोसेमंद खिलाड़ी सुनील नरेन को रिलीज नहीं करना चाहेगी। फिल सॉल्ट एक अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें कोलकाता छोड़ सकती है। माना जा रहा है कि सालों से टीम के साथ रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी कोलकाता नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है।

]]>