EMV – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Wed, 26 Jun 2024 12:58:32 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png EMV – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 सियादह में जुलाई से सभी 1-5 प्लेटफॉर्म पर चलेंगी ट्रेनें https://ekolkata24.com/uncategorized/trains-will-run-on-all-platforms-1-5-at-sealdah-from-july Wed, 26 Jun 2024 12:58:32 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48584 कोलकाता: सियालदह के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 से 12 कोच की ट्रेनें चलने लगीं हैं। प्लेटफार्म 1, 2 और 5 से भी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। अब 12 डिब्बों वाली लोकल ट्रेनें 5 प्लेटफॉर्म से रवाना होगी। यानी सियालदह से खुलने वाली सभी लोकल ट्रेनें अब 12 कोच की होंगी। इसलिए यात्रियों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने में पहले जैसी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

बताया गया कि जुलाई से सियालदह के प्लेटफॉर्म 1 से 5 तक 12 कोच वाली EMU लोकल चलेगी। लेकिन, उससे पहले ही 3-4 प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से यात्री खुश हैं। रेलवे के मुताबिक, यार्ड संशोधन और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम 9 जून को पूरा हो गया था, लेकिन सियालदह प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 के दमदम लाइन पर कुछ निर्माण कार्य बाकी था। उन कार्यों को यात्रियों को ध्यान में रखते हुए बिना किसी रुकावट के धीरे-धीरे पूरा किया गया है। इसलिए सियालदह के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 से 12 कोच वाली ईएमयू के साथ, 12 कोच की लोकल ट्रेनें अब सियालदह के 1 से 5 तक सभी प्लेटफॉर्म पर चल सकेंगी।

सियालदह डिवीजन पर प्रतिदिन लगभग 892 लोकल ट्रेनें चलती हैं। लेकिन, अब तक सियालदह सब अर्बन प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने के कारण सियालदह मेन और नॉर्थ ब्रांच पर सभी 12 कोच वाली ट्रेनों को चलाना मुश्किल था। अब वह समस्या दूर हो गई है, सियालदह मेन ब्रांच पर अधिक संख्या में 12 कोच वाली लोकल ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। 9 डिब्बों की बजाय 12 डिब्बों वाली यह लोकल ट्रेन प्रति यात्रा लगभग 1000 अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी। सियालदह मेन और नॉर्थ ब्रांच के बिधाननगर, दमदम, बिड़ाटी, बारासात, सोदपुर, बराकपुर, नैहाटी आदि अत्यधिक आबादी वाले इलाकों की आबादी लगातार बढ़ रही है। 12 कोच वाली ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे।

सियालदह में 12 कोच वाली इस ट्रेन को चलाने से आम यात्री खुश हैं। क्योंकि, पहले वे भीड़भाड़ वाली ट्रेन में नहीं चढ़ पाते थे, अब आसानी से यात्रा कर सकते हैं। पूर्व रेलवे के जनसंपर्क प्रवक्ता श्री कौशिक मित्रा ने पहले कहा, ‘पूर्व रेलवे विश्वसनीय और यात्री-केंद्रित रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्लेटफॉर्म पर 12 कोच वाली ट्रेन शुरू होने से यात्री अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।’

]]>