Fatal Crash – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 14 Jun 2025 18:43:27 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Fatal Crash – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 Kishanganj में डंपर और बाइक के बीच टक्कर में एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम https://ekolkata24.com/bihar/fatal-crash-in-kishanganj-dumper-bike-collision-kills-one-sparks-road-blockade Sat, 14 Jun 2025 18:43:27 +0000 https://ekolkata24.com/?p=51617 किशनगंज, बिहार: किशनगंज (Kishanganj) जिले में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर पत्ती मिल चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार मो. आशिफ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार नाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत बहादुरगंज थाने को सूचना दी। घायल नाहिद को इलाज के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, बहादुरगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मो. आशिफ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक मो. आशिफ मदीना टोला बांसबारी के निवासी थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह क्षेत्र हादसों का गढ़ बन गया है। इस मार्ग पर गिट्टी, बालू और अन्य निर्माण सामग्री से लदे ओवरलोड वाहन तेज गति से चलते हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और दोषी डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशिकांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त डंपर और मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा, “हमने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और स्थिति को नियंत्रित किया। सड़क जाम को हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया गया है।” हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हैं और न ही वाहनों की गति को नियंत्रित करने की कोई व्यवस्था।

इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। मो. आशिफ के परिवार वाले इस अकस्मात मृत्यु से सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

]]>