flight cancellations – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 09 May 2024 08:45:24 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png flight cancellations – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 Air India Express ने लिया बड़ा कार्रवाई, 25 लोगों की गईं नौकरियां, 74 उड़ानें रद्द https://ekolkata24.com/business/air-india-express-axes-25-jobs-cancels-74-flights-in-major-action Thu, 09 May 2024 08:45:24 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47319 हवाई यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ान का टिकट बुक कराया है, उनकी परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। एयरलाइन कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले जाने के बाद बड़े पैमाने पर समस्याएँ पैदा हुईं। लेकिन इस बार परेशानी झेलने की बारी उड़ान कर्मचारिओं की है। क्योंकि अचानक छुट्टी के कारण कई कर्मचारियों की नौकरी से निकल दी गई है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की करीब ७४ उड़ानें आज रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस नहीं चल रही है। सबसे ज्यादा असर केरल के हवाईअड्डों पर पड़ा है। दरअसल, एयरलाइन ने यात्रियों को केरल के हवाई अड्डे से विभिन्न गंतव्यों तक ले जाने का वादा किया था। हालांकि यात्री अभी भी फंसे हुए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बार बड़ा करवाई किया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने करीब २५ केबिन क्रू सदस्यों को बर्खास्त कर दिया है। बीमारी की छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही बाकी क्रू सदस्यों को शाम ४ बजे तक काम पर लौटने का अंतिम चेतावनी दिया गया है।

केबिन क्रू सदस्यों की कमी के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज ६० से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं।

]]>