Former Food Minister – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 26 Oct 2023 12:34:42 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Former Food Minister – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 राशन वितरण भ्रष्टाचार: ईडी ने पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्री के घर पर छापा मारा https://ekolkata24.com/uncategorized/ed-raids-former-food-minister-jyotipriyos-house Thu, 26 Oct 2023 12:34:42 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46315 गुरुवार सुबह 6:30 बजे से लगभग साढ़े 7 घंटे बीत चुके हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी अभी भी पूर्व खाद्य मंत्री और उनके सहयोगी के घर की तलाशी ले रहे हैं. राशन वितरण ‘भ्रष्टाचार’ मामले में वन मंत्री एवं पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का नाम सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह सात बजे साल्ट लेक स्थित मंत्री के घर पर छापेमारी की. ईडी सूत्रों के मुताबिक, राशन ‘भ्रष्टाचार’ मामले में बकीबुर रहमान की गिरफ्तारी के बाद ज्योतिप्री का नाम सामने आया था. ईडी गुरुवार सुबह से दो घरों (बीसी 244 और बीसी 245) के साथ-साथ साल्ट लेक के बीसी ब्लॉक में तलाशी अभियान चला रही है।

ज्योतिप्री के घर के अलावा ईडी उनके असिस्टेंट अमित के नागेरबाजार स्थित फ्लैट पर भी पहुंची है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे वहां पहुंची. ईडी ने नागरबाजार में दो फ्लैटों का दौरा किया. एक फ्लैट भगवती पार्क इलाके में और दूसरा फ्लैट स्वामी विवेकानन्द रोड में है. सूत्रों के मुताबिक अमित दोनों फ्लैट में बारी-बारी से रहते हैं। हालांकि, दोनों फ्लैट पर ताला लगा हुआ है। सुबह जब यह रिपोर्ट पहली बार प्रकाशित हुई तब भी केंद्रीय जांच एजेंसी फ्लैट के अंदर प्रवेश नहीं कर पाई.

ईडी के अधिकारियों ने सुबह से आठ जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है. ईडी इस बात की जांच कर रही है कि क्या ज्योतिप्री का मंत्री के करीबी व्यवसायी बाकिबुर से कोई संबंध है।

]]>