Guyana Weather – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 27 Jun 2024 12:39:20 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Guyana Weather – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 गयाना में झमाझम बारिश, भारत- इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच रद्द होने की संभावना  https://ekolkata24.com/sports-news/heavy-rain-in-guyana-india-england-semi-final-match-likely-to-be-cancelled Thu, 27 Jun 2024 12:39:20 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48619 गयाना: भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में आमने सामने हैं। भारतीय टीम इस विश्व कप में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। रोहित एंड कंपनी की नजर इंग्लैंड से 2 साल मिली हार का हिसाब बराबर करने पर है। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 से खेल जाएगा। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। खबर ये है कि गयाना में फिर तेज बरसात शुरू हो चुकी है।

भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ रही हैं। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आज (27 जून) रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। पिछले कुछ दिनों से यहां जमकर बरसात हो रही है। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। उसकी कोशिश इंग्लैंड से 2 साल पुरानी हिसाब बराबर करने की होगी। जोस बटलर एंड कंपनी ने 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर उसके फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था।

भारत टीम के हौसले बुलंद हैं और वह फाइनल में पहुंचने के लिए बेताब है। गयाना से अच्छी खबर ये आ रही है कि पिछले कुछ घंटों में वहां बारिश नहीं हुई है। हालांकि आसमान में बादलों का जमावड़ा है। ऐसे में मैच के दौरान बूंदाबांदी के आसार हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें 4 बार भिड़ चुकी हैं जहां दोनों को 2-2 मैचों में जीत नसीब हुई है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों का आमना सामना 33 बार हुआ है जहां टीम इंडिया 12 मैच जीतने में सफल रही है वहीं इंग्लैंड 11 मैचों में विजयी रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में 5 बार आउट हो चुकी हैं जिसमें 4 बार लेफ्ट आर्म पेसर ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। सुपर 8 के आखिरी मैच में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दमदार पारी खेली थी। सेमीफाइनल में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

टीम इंडिया संभावित इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड की संभावित XI: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले, आदिल राशिद।

]]>