hindi film – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 20 Sep 2024 09:06:08 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png hindi film – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 Aishwarya Rai की वो 8 बड़ी गलतियां! जिसके लिए करती होंगी आज भी अफसोस https://ekolkata24.com/entertainment/8-big-mistakes-of-aishwarya-rai Fri, 20 Sep 2024 09:06:08 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49707 नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी अदाकारी से सभी के दिलों पर राज करने वाली ऐश्वर्या राय  इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। दोनों को एक साथ भी स्पॉट नहीं किया जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कपल की निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची हुई है।

हालांकि ऐश्वर्या-अभिषेक इन सभी खबरों पर चुप्पी साधे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या एक बार फिर से अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करती हुई नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय की उन गलतियों जो उन्होंने अपने सक्सेसफुल करियर के दौरान की थीं।

मॉडलिंग के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड की दुनिया में जब कदम रखा तो उनके हाथ निराशा लगी। उनकी बैक-टू-बैक दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से ऐश्वर्या ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने शुरू किए। सलमान खान और ऐश्वर्या की इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की और इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया। इस फिल्म के बाद उन्हें अपनी अगली बड़ी फिल्म शाहरुख खान के साथ काम करके मिली. फिल्म का नाम ‘मोहब्बतें’ था. ये एक बड़ी ब्लॉकबस्टर पिक्चर थी।

एक के बाद एक कई शानदार फिल्मों में काम करने के बाद एक वक्त तो ऐसा भी आया कि हर डायरेक्टर ऐश्वर्या राय के साथ काम करना चाहता था और वो इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस तक बन गई थीं। लेकिन उनके कुछ गलत फैसले उनके करियर पर काफी भारी पड़े। ऐश्वर्या ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को ठोकर मार दी और कुछ फिल्में उनके फैसलों के चलते हाथ से निकल गईं। ऐश्वर्या ने करियर के पीक पर 8 ऐसी फिल्मों को ठोकर मारी, जो उनके लिए बड़ी गलती साबित हुईं। इन 8 फिल्मों में शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स के नाम तक शामिल थे।

आमिर खान इंडस्ट्री के बड़े स्टार थे उनके साथ काम करने के लिए एक्ट्रेसेस बेसब्री से इंतजार किया करती थीं। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय को आमिर खान की दो फिल्में ऑफर हुई थीं। एक ‘राजा हिंदुस्तानी’ और दूसरी ‘गजनी’. इन दोनों फिल्मों के लिए ऐश मेकर्स की पहली पसंद थीं। आमिर की ये दोनों ही पिक्चर सुपरहिट हैं और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने खूब कमाई की थी। ऐश्वर्या खुद भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें धर्मेश दर्शन ने ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए अप्रोच किया था। लेकिन उस वक्त वो मॉडलिंग कर रही थीं, इसलिए उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया।

‘मोहब्बतें’ और ‘देवदास’ के बाद ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की जोड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा था। दोनों की ये फिल्में ब्लॉकबस्टर भी रही हैं। लेकिन आगे चलकर जब ऐश्वर्या को शाहरुख की फिल्में ऑफर हुईं, तो उन्होंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। ऐश ने किंग खान की 3-3 फिल्मों को ठोकर मारी है। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए ऐश्वर्या को रानी मुखर्जी वाला रोल ऑफर हुआ था। इस बात का खुलासा भी ऐश ने ही किया था। इसके बाद उन्हें सुपरहिट फिल्म ‘दिल तो पागल है’ और ‘वीर-जारा’ के लिए भी अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इन फिल्मों को करने से मना कर दिया।

‘दोस्ताना’ में प्रियंका चोपड़ा वाले किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद ऐश्वर्या राय थीं। फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन भी लीड रोल थे। हालांकि कहा जाता है कि उस वक्त ऐश अपनी वर्क कमीटमेंट्स को लेकर काफी बिजी चल रही थीं। एक रिपोर्ट की मानें तो संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण से पहले ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए ऐश्वर्या राय को कास्ट करने का मन बनाया था।

खबरों की मानें तो डायरेक्टर ऐश को लीड रोल में लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए इनकार कर दिया। इसके अलावा उन्होंने ‘भूल भुलैया’ में मंजुलिका का रोल ठुकराया और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ करने से भी साफ मना कर दिया था।

]]>