Humsafar Express – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 14 Jun 2025 19:56:25 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Humsafar Express – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 नई हमसफर एक्सप्रेस शुरू, तीस्ता तट पर खुशी की लहर https://ekolkata24.com/business/jalpaiguri-road-to-sealdah-humsafar-express-launched-boosts-north-bengal-connectivity Sat, 14 Jun 2025 19:55:36 +0000 https://ekolkata24.com/?p=51628 शनिवार दोपहर को जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से सियालदह जाने वाली नई हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन हुआ। पूरी तरह से वातानुकूलित (एसी) कोच से सुसज्जित इस नई ट्रेन ने उत्तर बंगाल और कोलकाता के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत कर दिया है। ट्रेन का शुभारंभ जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. जयंत कुमार राय ने किया। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

यह नई ट्रेन जलपाईगुड़ी रोड से सियालदह तक मुर्शिदाबाद के नशीपुर के रास्ते जाएगी, जो स्थानीय लोगों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक है। स्थानीय निवासी कार्तिक चंद्र दास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह ट्रेन मेरे मामा के घर मुर्शिदाबाद होकर कोलकाता जाएगी। इससे हमारा सफर बहुत आसान हो जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “एसी कोच की सुविधा के कारण यात्रा आरामदायक होगी।”

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन शनिवार को सुबह 3:58 बजे जंगीपुर में और रविवार को रात 2:48 बजे नशीपुर में रुकेगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह नई ट्रेन उत्तर बंगाल की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा देगी। अब तक जलपाईगुड़ी रोड से सियालदह जाने के लिए लोग अन्य ट्रेनों पर निर्भर थे, जो समय लेने वाली थीं। अब हमसफर एक्सप्रेस के जरिए यात्रा तेज और आरामदायक होगी।

सांसद डॉ. जयंत कुमार राय ने कहा, “यह ट्रेन उत्तर बंगाल के लोगों के लिए मोदी सरकार का एक महत्वपूर्ण उपहार है। यह कोच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जैसे क्षेत्रों को कोलकाता के करीब लाएगी।” तीस्ता तट के निवासियों ने इस नई ट्रेन के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस ट्रेन के शुरू होने से तीस्ता तट पर उत्सव का माहौल छा गया है।

]]>