ICC  T20 World Cup 2024 – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sun, 30 Jun 2024 07:00:10 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png ICC  T20 World Cup 2024 – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 सूर्यकुमार ने कैच नहीं टी20 विश्व कप की ट्रॉफी पकड़ा https://ekolkata24.com/top-story/%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a5%8020 Sun, 30 Jun 2024 06:59:37 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48683 बारबाडोस: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गया यह फाइनल रोमांच की सारी हदों को पार कर दी। मैच में 20 ओवर तक साउथ अफ्रीका और भारत ही टीमें बारबर बनी हुई थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव के द्वारा बाउंड्री पर लपका गया डेविड का मिलर का चमत्कारिक कैच टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

पारी के 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लपका। सूर्यकुमार यादव के इस कैच के बदौलत ही साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर आ गई और इसके बाद हार्दिक ने फिर कोई मौका नहीं दिया।

अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम को 16 रन की जरूरत थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 9 रन दिए जिससे भारत ने 7 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

]]>
वर्ल्ड कप जिताकर रोहित-विराट का टी-20 से रिटायरमेंट:कोहली प्लेयर ऑफ द फाइनल https://ekolkata24.com/sports-news/rohit-and-virat-retire-from-t20-after-winning-the-world-cup Sun, 30 Jun 2024 06:17:57 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48680 नई दिल्ली :  16 साल, 9 महीने और 5 दिन बाद भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म कर दिया। यह संभव हुआ कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ अटैकिंग फिफ्टी और विराट कोहली की प्लेयर ऑफ द फाइनल परफॉर्मेंस से।

रोहित-विराट के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी अहम रहे, लेकिन इंडियन क्रिकेट के इन 2 दिग्गजों ने भारत की वर्ल्ड कप भूख खत्म करते ही टी-20 से संन्यास ले लिया। इसलिए इनका क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लेजेंडरी सफर तो जानना जरूरी हो गया है।

विराट कोहली ने  कहा : ‘यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही अचीव करना चाहते थे। शानदार गेम। रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैंने उनसे कहा था, किसी दिन आपको लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं। भगवान महान हैं, मैं शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफॉर्म कर सका।’

विराट ने आगे कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। यह हमारा सपना था, हम ICC टूर्नामेंट जीतना ही चाहते थे, हम कप उठाना चाहते थे। मैंने सिचुएशन का सम्मान किया, फोकस रखा और अपनी टीम के हिसाब से खेला। सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये कैसे हो गया, जितना खराब टूर्नामेंट मेरा जा रहा था, मैं फाइनल में परफॉर्म कर खुश हूं।

रोहित शर्मा ने कहा : ‘मेरा भी यह आखिरी टी-20 था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने करियर का हर मोमेंट एंजॉय किया। मैंने अपना इंटरनेशनल करियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।

मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे लिए यह बहुत इमोशनल मोमेंट है, मैं ICC ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतना चाह रहा था। खुश हूं कि हमने फाइनली यह कर दिखाया।’

श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की तरह ही विराट-रोहित ने टी-20 को अलविदा कहा। दोनों श्रीलंकाई दिग्गजों ने 2014 में मीरपुर के मैदान पर भारत को ही टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल हराकर ICC ट्रॉफी जीती। इसी के साथ दोनों दिग्गजों ने टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

2015 में फिर दोनों श्रीलंकाई दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया। हालांकि, भारत के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के बाद अब विराट और रोहित के 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। तब रोहित 40 और विराट 38 साल के होंगे।

 

]]>
T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची अफगान‍िस्तान, ऑस्ट्रेल‍िया बाहर https://ekolkata24.com/sports-news/afghanistan-reached-the-semi-finals-of-t20-world-cup Tue, 25 Jun 2024 06:51:22 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48541 नई दिल्ली: ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज के आखिरी मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की रोमांचक टक्कर हुई। दोनों टीमों के बीच यह मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया। मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 8 रन (DLS मैथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफगान‍िस्तान अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से त्र‍िन‍िदाद में 27 जून को खेलेगी। अफगान‍िस्तान की टीम 2010 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है, उसने अब 2024 में जाकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जो उनका इस फॉर्मेट में फ‍िलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस मुकाबले में जीत के लिए बांग्लादेश को 114 (DLS) का लक्ष्य म‍िला था। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नवीन उल हक ने हक ने लगातार 2 व‍िकेट लेकर मैच को अफगानी टीम के पाले में कर दिया। नवीन उल हक और राश‍िद खान ने 4-4 व‍िकेट लेकर अफगान‍िस्तान की जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई। वहीं बांग्लादेश की ओर से ओपनर बल्लेबाज ल‍िटन दास (54 नॉट आउट) अंत तक नाबाद रहे।

बांग्लादेश को आख‍िरी 2 ओवर में जीत के ल‍िए 12 रन चाह‍िए थे, उसके 8 व‍िकेट ग‍िर चुके थे। बांग्लादेश का स्कोर 102/8 था। नवीन उल हक 18वां ओवर करने आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन को क्लीन बोल्ड कर द‍िया। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदें खत्म हो गईं।

बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 116 रनों का लक्ष्य 12.1 ओवर में हासिल करना था। ऐसे में उनके ल‍िए उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। वहीं अफगान‍िस्तान के ल‍िए इस मैच में जीतना ही काफी था। वहीं इस मैच में अफगान‍िस्तान की जीत से ऑस्ट्रेल‍िया की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

टारगेट का पीछा करने हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही फजलहक फारूकी की गेंद पर तंजीद हसन का विकेट खो दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। फिर नवीन उल हक ने लगातार गेंदों पर नजमुल हुसैन शंतो (5) और अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (0) को चलता कर दिया। इसके बाद राश‍िद खान ने मैच के पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) आउट को आउट क‍िया, जो बांग्लादेश के आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज रहे, ज‍िनको राश‍िद खान ने अपनी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर द‍िया। इसके बाद अपने अगले ओवर में राश‍िद खान ने तौहीद हृदोय (14) को इब्राह‍िम जादरान के हाथों कैच आउट करवाया। राश‍िद खान का मैज‍िक इसके बाद एक बार फिर चला, जब उन्होंने 80 के स्कोर पर लगातार महमूदुल्लाह (6) और र‍िशद खान (0) को आउट कर मैच में अपने चार व‍िकेट पूरे क‍िए। इसके बाद गुलबदीन नईब आए, उन्होंने तनजीम हसन (3) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट करवाकर बांग्लादेशी टीम को आठवां झटका द‍िया। आख‍िरी के दो व‍िकेट नवीन उल हक ने ल‍िए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 115 रन बनाए। अफगान टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10.4 ओवर्स में 54 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान गुरबाज और जादरान पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके। लेग-स्पिनर रिशद हुसैन ने जादरान को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। ओपनिंग पार्टनरशिप के टूटने के बाद अफगानिस्तान ने लगातार अंतराल में विकेट खोए। अजमतुल्लाह उमरजई (10), गुलबदीन नायब (4) और मोहम्मद नबी (1) ने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया।

]]>
सेमीफाइनल में फिर हो सकती है भारत और इंग्लैंड की भिडंत https://ekolkata24.com/sports-news/india-and-england-may-face-each-other-again-in-the-semi-finals Mon, 24 Jun 2024 09:47:31 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48526 नई दिल्ली :  टी20 वर्ल्ड कप 2024 धीरे-धीरे सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के रूप में दो सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुकी हैं। दोनों सेमीफाइनलिस्ट ग्रुप-2 से सामने आई हैं। अभी ग्रुप-1 से किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई नहीं किया है। 24 जून को ग्रुप-1 की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। अगर यह मैच बारिश में धुला तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में तो पहुंच जाएगी, लेकिन वहां उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।

दरअसल, अगर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के खिलाफ होगी। इंग्लैंड ने 2022 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल भारतीय फैंस के मन में सवाल और चिंताएं ज़रूर पैदा करेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया 5 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-1 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी। दूसरी तरफ, ग्रुप-2 में इंग्लैंड प्वाइंट्स में दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस तरह भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच मुकाबला पूरा हो पाता या फिर बारिश के कारण रद्द हो जाता है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2022 के टी20 विश्व कप इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेली थी। मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली थी।

]]>