in junior doctor murder case – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 10 Aug 2024 14:05:02 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png in junior doctor murder case – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 ममता बनर्जी ने जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड पर कहा- अपराधियों को मिले फांसी https://ekolkata24.com/top-story/mamata-said-about-working-together-with-her-doctors-there-was-an-argument-between-criminals Sat, 10 Aug 2024 14:03:30 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49276 कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल में जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड मामले में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है। ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए। यदि राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है तो किसी अन्य जांच एजेंसी से भी इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए. राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार है. लेकिन हमारी मांग है कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

आरजी कर की घटना का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर की मौत घृणित और अमानवीय है. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैंने अपने परिवार में किसी को खो दिया है. इस घटना का कभी भी समर्थन नहीं किया जा सकता. मुझे लगता है कि जूनियर डॉक्टर जो विरोध जता रहे हैं वह उचित है. मैं उनकी मांगों से सहमत हूं. इस अपराध के लिए कोई माफी नहीं है।

ममता बनर्जी ने कहा ,मैं कल झाड़ग्राम में थी. जब मैंने यह खबर सुनी. मैंने लड़की के पिता और मां से भी बात की। मैंने प्रशासन को दोषियों की पहचान करने और तीन से चार दिनों के भीतर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला उठाने और यदि आवश्यक हो तो मौत की याचिका दायर करने का निर्देश दिया है.अपराधियों को फांसी देने की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से फांसी के खिलाफ हूं लेकिन कुछ मामलों में ऐसी अनुकरणीय सजा की आवश्यकता होती है. ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे।

गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग के चौथे मंजिल के सेमिनार हॉल से शुक्रवार को युवा महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। शनिवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. हर तरफ हंगामा जारी है।

]]>