Iran – Israel Attack – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 12 Apr 2024 20:08:25 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Iran – Israel Attack – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 Iran Israel Attack : वीकेंड से पहले इजराइल पर हमला कर सकता है ईरान, अमेरिका का बड़ा दावा https://ekolkata24.com/uncategorized/iran-israel-attack-benjamin-netanyahu-ex-mossad-officer-and-us-officials-statement Fri, 12 Apr 2024 18:27:28 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47215 सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने ईरानी दूतावास पर हमला किया था. इस हमले के बाद ईरान ने सबक सिखाने का ऐलान कर दिया था. कहा जा रहा है कि वीकेंड से पहले वो हमला कर सकता है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम डिफेंस और अटैक दोनों के लिए तैयार हैं. इसी बीच दो अमेरिकी अधिकारियों और मोसाद की एक पूर्व अधिकारी ने बड़ा दावा किया है.
सीबीएस न्यूज से बात करते हुए दो अमेरिकी अधिकारियों ने कहा, ईरान किसी भी समय इजराइल पर अटैक कर सकता है. इसमें 100 से ज्यादा ड्रोन के साथ ही मिसाइल अटैक भी हो सकते हैं. वो सैन्य अड्डों को भी निशाना बना सकता है. इजराइल के लिए ये काफी चुनौती पूर्ण होगा.

‘2019 की तरह अटैक कर सकता है ईरान’
इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद की पूर्व अधिकारी सिमा शाइन ने कहा कि इजराइल पर ईरान 2019 की तरह मिसाइल और ड्रोन अटैक कर सकता है. वो सेना और अन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाना चाहेंगे. इससे काफी नुकसान भी होगा. बता दें कि सऊदी अरब पर मिसाइल अटैक हुआ था. सऊदी ने इसका आरोप ईरान पर लगाया था.
जो हमें नुकसान पहुंचाएगा…- इजराइली पीएम
उधर, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एयरबेस का दौरा भी किया है. हर बात की तरह उन्होंने अपने दुश्मनों से कहा है कि जो उन्हें नुकसान पहुंचाएगा, उसे वो नुकसान पहुंचाएंगे. हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से तैयार हैं. वहीं, तेहरान ने खुले मंच से अभी ये नहीं कहा है कि वो कब और कैसे हमले करेगा. मगर, इजराइल पर डायरेक्ट अटैक होता है तो डर है कि ईरानी समर्थक हमास के खिलाफ चल रहे इजराइल के युद्ध को विध्वसंक रूप दे सकते हैं.

ईरान ने समुद्र में उतार दिए अपने दो जहाज
ईरान दो टूक कह चुका है कि वो इजराइल को सबक सिखाएगा. उसने फारस की खाड़ी (पर्शियन गल्फ) और लाल सागर में अपने दो जहाजों को भी उतार दिया है. इन जहाजों की क्षमता को जानते हुए अमेरिकी और इजराइली एजेंसियां अलर्ट पर हैं. ये जहाज क्रूज मिसाइलों और यूएवी को लॉन्च करने की क्षमता रखते हैं.

उधर, इजराइल को ये जानकारी भी मिली है कि इन जहाजों के जरिए ईरान समुद्र से हमले का आगाज कर सकता है. साथ ही सैन्य अड्डों पर ड्रोन अटैक भी कर सकता है. इसको देखते हुए इजराइल के कोस्टल एरिया हाई अलर्ट पर हैं. इसके साथ ही ईरान ने अमेरिका के साथ ही मिडिल ईस्ट के देशों के लिए चेतावनी जारी की है. कहा है कि ईरान के खिलाफ जाने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

‘ये तो तय है कि ईरान हमला करेगा, लेकिन…’
ईरानी सेना में कमांडर (नॉर्दन एयर डिंफेंस रीजन) ने कहा कि हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. अगर, एयरस्पेस में घुसपैठ की किसी भी कोशिश और साजिश का ऐसा जवाब देंगे, जो दुश्मनों के होश उड़ा देगा. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ईरान हमला करेगा, ये तो तय है. मगर हम इससे जुड़ी जानकारियों सार्वजनिक नहीं कर सकते. इन सबके बीच भारत और अमेरिका के बाद फ्रांस, रूस और यूके ने भी अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है.

अमेरिका ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
उधर, ईरानी के हमले की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने इजराइल में अपने नागरिकों को यात्रा न करने की चेतावनी दी है. कहा है कि उन्हीं शहरों में रहें जो आयरन डोम सिस्टम से रॉकेट हमलों को बचा सकते हैं. इतना ही नहीं, इजराइल में अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों की यात्रा पर पाबंदी भी लगाई जा सकती है.

ईरान-इजराइल में रह रहे नागरिकों से भारत की अपील
विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि अपनी सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतें. भारतीय दूतावासों से संपर्क करें. अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके साथ ही देश के लोगों को सलाह है कि वो अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें.

दमिश्क में हमले के बाद भारत ने कही थी ये बात
सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी राजनयिक परिसर पर हुए हमले पर भारत ने चिंता व्यक्त की थी. कहा था कि वो पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है. बताते चलें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इसमें 1,200 लोगों की हत्या की थी. साथ ही 220 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया था. हालांकि, इसमें से कुछ को सीजफायर के बाद रिहा किया था. उधर, हमास के हमले के बाद जंग का ऐलान करते हुए इजराइल ने हमले शुरू किए. इन हमलों में 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के जरिए फिलिस्तीन को झटका
एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के जरिए भी इजराइल फिलिस्तीन को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है. वो 90 हजार फिलिस्तीनियों को हटाकर उनकी जगह 1 लाख भारतीय श्रमिकों की भर्ती पर विचार कर रहा है. इस प्लान के तहत भारत से 6 हजार से ज्यादा श्रमिकों को अप्रैल और मई में इजराइल ले जाना था. अब ईरान के संभावित हमले को देखते हुए इजराइल ने बड़ा फैसला लिया है. अब तय किया है कि ‘एयर शटल’ के जरिए भारतीय श्रमिकों को ले जाने की व्यवस्था करेगा.

]]>