Jaynagar – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 25 Apr 2024 18:32:52 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Jaynagar – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 Loksabha Election 2024: जयनगर – वन संपदा से भरपूर इस क्षेत्र में फिर तृणमूल भाजपा में सीधी टक्कर, जान लें क्या है राजनीतिक समीकरण https://ekolkata24.com/uncategorized/loksabha-election-2024-there-will-be-a-direct-fight-between-trinamool-and-bjp-in-jaynagar47218 Fri, 12 Apr 2024 15:08:32 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47218 लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पूरे देश में राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल में लड़ाई दिलचस्प है क्योंकि यहां विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन में माकपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के होने के बावजूद तीनों दल कई मामलों में अलग-अलग लड़ रहे हैं।

यहां की दक्षिण 24 परगना जिले की जयनगर सीट भी खास है। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने यहां से मौजूदा सांसद प्रतिमा मंडल को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। इनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अशोक कंडारी को मैदान में उतारा है।

2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को उम्मीदवार अशोक कंडारी ही थे जो दूसरे नंबर पर रहे थे। वामदल या कांग्रेस की ओर से फिलहाल इस सीट पर कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया गया है। वैसे भी लड़ाई सीधे तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच होनी है। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक इस‌ सीट पर सातवें यानी कि आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होगी और पूरे देश के साथ चार जून को परिणाम सामने आएंगे।

क्या है भौगोलिक स्थिति?
कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में आने वाला जयनगर दक्षिण 24 परगना जिले का हिस्सा है। वन संपदा से भरपूर इस इलाके में पशु पक्षियों की सुरक्षा के लिए सजनेखली बर्ड सेंक्चुरी इसी क्षेत्र में है। भारत सेवाश्रम संघ मंदिर, कपिलमुनि मंदिर इस क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल है।

]]>
बीजेपी जयनगर में तृणमूल नेता की हत्या की सीबीआई जांच चाहती है : लॉकेट https://ekolkata24.com/uncategorized/bjp-wants-cbi-investigation-into-murder-of-trinamool-leader-in-jaynagar-locket Tue, 14 Nov 2023 12:56:41 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46567 जयनगर में डबल मर्डर का आरोप. तृणमूल पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या. आरोप है कि इस पिटाई में एक अपराधी की भी मौत हो गई. सोमवार सुबह हुई घटना के बाद से लगातार हिंसा हो रहे हैं. एक के बाद एक घर पर हमले, तोड़फोड़ और आग लगाने के आरोप सामने आए हैं. इन सबके बीच हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने जयनगर घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से सीबीआई जांच हो रही है, उसी तरह जयनगर मामले की भी जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए. बगटुई कांड चल रहा है.

गौरतलब है कि जयनगर में हुई इस भयावह घटना को लेकर तृणमूल ने अभी से ही विपक्ष पर उंगली उठानी शुरू कर दी है. कैनिंग ईस्ट के विधायक शौकत मोल्ला ने सीधे तौर पर दावा किया कि ‘सीपीएम-बीजेपी समर्थित समाजवादियों’ ने उनकी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने घटना की सीआईडी जांच की भी मांग की. इस बार बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पलटवार किया. उनकी स्पष्ट मांग सीआइडी नहीं, बल्कि सीबीआइ जांच है. मंगलवार को लॉकेट पूर्वी बर्दवान के कटवा सांगठनिक जिला कार्यालय में आयीं थीं. वहां से बीजेपी सांसद ने व्यवहारिक तौर पर राज्य के पुलिस प्रशासन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि 30 फीसदी वोटों के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की गई है. कोई विकास नहीं. सड़कों पर सरेआम गोलीबारी हो रही है, घर जलाए जा रहे हैं. सीआइडी से घटना की सच्चाई कभी सामने नहीं आयेगी. हम सीबीआई जांच चाहते हैं. पुलिस मंत्री पूरी तरह विफल रहे हैं.’ संयोग से, जयनगर घटना में तृणमूल विपक्ष पर उंगली उठाने के बावजूद, इस क्षेत्र में सत्तारूढ़ दल की शक्ति वस्तुतः पूर्ण है. इस बार के पंचायत चुनाव में हरी झंडी उड़ रही है. तृणमूल को पूर्ण बहुमत मिला. सत्ता पक्ष के ऐसे गढ़ में विपक्षी खेमे द्वारा आश्रय प्राप्त बदमाश इस तरह का अपराध कैसे कर सकते हैं? यह सवाल भी राजनीतिक गलियारों में घूमना शुरू हो गया है.

]]>