Kanchanjanga – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Mon, 17 Jun 2024 08:38:08 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Kanchanjanga – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी, ट्रेन के परखच्चे उड़े https://ekolkata24.com/top-story/goods-train-hits-kanchanjunga-express-from-behind Mon, 17 Jun 2024 08:06:31 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48332 न्यू जलवाईगुड़ी :  असम से कोलकाता आ रही 13176 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पश्चिम बंगाल के रांगापानी और निजबाड़ी स्टेशनों के बीच हुई दुर्घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत गई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं।  रेलवे की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को जल्द से जल्द कोलकाता लाने की व्यवस्था की जा रही है।

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफ रेलवे) के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सव्यसाची डे ने कहा है कि हमारे पास जो प्रारंभिक सूचना है, उसके मुताबिक 8 लोगों की मौत हुई है। करीब 25 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है और हम जल्द से जल्द इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

बंगाल में हुए इस रेल हादसे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखद बताया है। कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जल्द स्वस्थ हों। अधिकारियों से इस हादसे के बारे में जानकारी ली। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण‍व स्वयं दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।

रेलवे की ओर से जारी हुए कई हेल्पलाइन नंबर

सियालदह
033-23508794
033-23833326
गुवाहाटी स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
लुमडिंग जंक्शन
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
कटिहार
6287801805
09002041952
9771441956

दुर्घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां छिटक कर इधर-उधर हो गईं हैं। ट्रेन 11:35 बजे असम के सिलचर से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सियालदह स्टेशन के लिए छूटती है। ट्रेन अगले दिन शाम को 7:20 बजे सियालदह पहुंचती है। रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी यात्रियों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को दार्जीलिंग जिले में एक मालगाड़ी ने ठोकर मार दी है। आपदा राहत के लिए टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।

न्यू जलपाईगुड़ी से निकलने के बाद निजबाड़ी स्टेशन के पास हुई दुर्घटना बताया गया है कि एक मालगाड़ी ने सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को उस वक्त ठोकर मार दी, जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकली थी। दो डिब्बे बेपटरी हो गए और इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। सोमवार को सुबह यह ट्रेन अपने नीयत समय से करीब आधा घंटा विलंब से न्यू जलपाईगुड़ी से चली थी और रांगापानी को पार किया। लेकिन, निजबाड़ी स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले ही इस ट्रेन को मालगाड़ी ने ठोकर मार दी। डीएम, एसपी और रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। खबर है कि दो स्लीपर कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पूर्व रेलवे ने सियालदह और नैहाटी स्टेशन पर विशेष यात्री सहायता बूथ बना दिया है। सियालदह डीआरएम दीपक निगम ने कहा है कि वे लोग यात्रियों की हरसंभव मदद करने को तैयार हैं। यात्री सुविधा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। घटना में पांच लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। टक्कर के फलस्वरूप 2 कोच एक दूसरे पर चढ़ गए हैं।

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। कंचनजंगा में दो पार्सल वैन और एक गार्ड का डिब्बा है। एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मंत्री वार रूम से स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। कहा है कि नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे जोन में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया जा रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें आपसी समन्वय के साथ काम कर रहीं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सियालदह स्टेशन के लिए जल्द रवाना होगी. इसका इंतजाम किया जा रहा है। कहा कि देर रात तक इस स्पेशल ट्रेन के सियालदह पहुंचने की संभावना है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्रेन हादसे में हुई मौत पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि दार्जीलिंग में हुए ट्रेन हादसे में हुई मौतों की सूचना मिली। यह बेहद संकट की घड़ी है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि हादसे के कारणों के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन, आधुनिक युग में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। मेरा अनुमान है कि संभवत: इस ट्रेन में ‘कवच’ नहीं लगा होगा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ होगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि सरकार ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाएगी।

 

]]>