Kanyakumari – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 01 Jun 2024 10:54:00 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Kanyakumari – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 कन्याकुमारी में पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना आज हुई पूरी https://ekolkata24.com/uncategorized/pm-modi-meditation-session-in-kanyakumari-concludes Sat, 01 Jun 2024 10:54:00 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47842 कन्याकुमारी : कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना का आज दूसरा दिन है। ऐसे में पीएम मोदी ने सबसे पहले सूर्योदय के दौरान सूर्य अर्घ्य दी। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे और अंतिम दिन की शुरूआत की। पीएम मोदी ने फिलहाल अपना ध्यान समाप्त कर दिया है। पीएम मोदी ने दोपहर 1.30 बजे अपना ध्यान समाप्त कर दिया है। जिसके बाद वो तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर जाएंगे और वापस लौटने के बाद तमिल कवि को श्रद्धांजलि देंगे।

बता दें कि पीएम मोदी की इस ध्यान प्रक्रिया में शुरुआत ‘सूर्य को अर्घ्य’ देने से किया जो आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ा एक अनुष्ठान है जिसमें भगवान सूर्य के रूप में प्रकट सर्वशक्तिमान को नमस्कार करना भी शामिल है। जिसे लेकर एक अधिकारी ने बताया कि पीएम ने एक पारंपरिक छोटे से बर्तन में समुद्र का पानी अर्घ्य के रूप में भरा और जप माला का उपयोग करके प्रार्थना की।

इस दौरान पीएम मोदी ने भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की थी। उन्होंने अपने हाथों में ‘जप माला’ लेकर मंडपम के चारों तरफ परिक्रमा भी की। बता दें कि दरअसल कन्याकुमारी अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध है और यह रॉक मेमोरियल तटरेखा के पास एक छोटे से टापू पर बनाया गया है।

]]>
शाम से 24 घंटे तक कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर मोदी लगाएंगे ध्यान https://ekolkata24.com/uncategorized/vivekananda-rock-memorial-in-kanyakumari Thu, 30 May 2024 08:20:36 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47727 नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी फेज का चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी जाएंगे, जहां पीएम विवेकानंद रॉक मेमोरियल में एक जून तक मेडिटेशन करेंगे। कन्याकुमारी में स्थित इस शिला पर कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। अब पीएम मोदी भी यहां मेडिटेशन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सवा पांच बजे कन्याकुमारी पहुंचेंगे। वे पहले भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद शनिवार दोपहर तक पीएम वहीं रहेंगे। इस दौरान वह विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शनिवार दोपहर तीन बजे पास ही में स्थित एक शिला पर बनी महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और माल्यार्पण करेंगे।

पीएम मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा समेत सभी इंतजाम किए गए हैं. शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और निजी नौकाओं को भी चलने की अनुमति नहीं होगी. देश के दक्षिणी छोर पर स्थित इस जिले में 2 हजार पुलिसकर्मियों का दल तैनात रहेगा और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगी।

]]>
चुनाव प्रचार खत्म कर साधना में लीन होंगे PM मोदी, स्वामी विवेकानंद ने भी यहीं लगाया था ध्यान https://ekolkata24.com/uncategorized/swami-vivekananda-also-meditated-on-this Tue, 28 May 2024 10:28:25 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47657 नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में लीन होने वाले है। वह कन्याकुमारी स्थित रॉक मेमोरियल पर एक दिन और एक रात ध्यान लगाएंगे। बताया जाता है कि यहीं पर कभी विवेकानंद ने साधना की थी।

लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी यहीं साधना में लीन होंगे। वह इसी कन्याकुमारी
स्थित रॉक मेमोरियल पर 24 घंटे गुजाने वाले है।

यह वही स्थान है, जहां एक समय स्वामी विवेकानंद ने ध्यान साधना की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे।

]]>