Kcr – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Mon, 27 Nov 2023 14:44:30 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Kcr – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 केसीआर की सरकार को लेकर जनता के बीच गुस्सा का महौल है : अमित https://ekolkata24.com/uncategorized/there-is-an-atmosphere-of-anger-among-the-public-regarding-kcrs-government-amit Mon, 27 Nov 2023 14:44:30 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46700 तेलंगाना के हुजुराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीआरएस सरकार (केसीआर की सरकार) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि केसीआर की सरकार को लेकर जनता के बीच गुस्सा का महौल है। अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस और केसीआर के बीच में मैच फिक्सिंग हुआ है। अगर कांग्रेस को वोट दिया तो वो केसीआर को यहां का मुख्यमंत्री बनाएंगे और केसीआर राहुल गांधी को दिल्ली में प्रधानमंत्री बनाएंगे। लेकिन मैं केसीआर को कहने आया हूं कि यहां उनकी सरकार नहीं बन रही है और ऊपर राहुल गांधी के लिए जगह नहीं है क्योंकि फिर से नरेंद्र मोदी पीएम बनने वाले हैं।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘यदि भाजपा राज्य की सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से बनेगा। लेकिन अगर जनता ने बीआरएस या कांग्रेस को वोट देती है, तो मुख्यमंत्री केवल एक विशेष परिवार से ही बनेगा।केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि तेलंगाना की जनता के चंद्रशेखर राव को दोबारा राज्य की सत्ता में नहीं देखना चाहती है।

]]>
केसीआर के घोटालों की भाजपा उन सभी घोटालों की जांच करेगी : मोदी https://ekolkata24.com/uncategorized/bjp-will-investigate-all-the-scams-of-kcr-modi Mon, 27 Nov 2023 14:43:33 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46698 तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 27 नवंबर को बड़ा दावा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते थे हालांकि हमने ऐसा नहीं होने दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो भी घोटाले किए हैं सत्ता में आने के बाद भाजपा उन सभी घोटालों की जांच करेगी। भाजपा ने संकल्प लिया है कि बरस के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजा जाएगा और उनके भ्रष्टाचार सभी के सामने आएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि कर भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती हुई ताकत को लगातार देख रहे हैं। उन्हें भाजपा की मजबूती का अंदाजा पहले से ही था।प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने कर को मना किया उसके बाद भारत राष्ट्र समिति गुस्से में है। यही कारण है कि बरस लगातार प्रधानमंत्री और हमारी पार्टी को बुरा भला कहती रहती है।

]]>
केसीआर और कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ परिवार कल्याण हैं: अमित https://ekolkata24.com/uncategorized/kcr-and-congresss-aim-is-only-family-welfare-amit Fri, 27 Oct 2023 14:53:58 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46344 केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह शुक्रवार चुनावी राज्य तेलंगाना के दौरे पर हैं। सूर्यापेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राज्य का विकास सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने
कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब कल्याण है और केसीआर और कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं। तेलंगाना को सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है।केसीआर पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने वादा किया कि वे एक दलित सीएम बनाएंगे। मैं केसीआर से पूछना चाहता हूं कि उनके वादे का क्या हुआ।
उन्होंने कहा कि मैं आज तेलंगाना की जनता को कहना चाहता हूं, आप भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए, भाजपा की सरकार बनाइए। भाजपा का अगला तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा।

]]>
केसीआर परिवार के भ्रष्टाचार की चर्चाएं दिल्ली तक : राजनाथ https://ekolkata24.com/uncategorized/discussions-about-kcr-familys-corruption-reach-delhi-rajnath Mon, 16 Oct 2023 14:07:30 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46200 तेलंगाना में भाजपा विधायक एटाला राजेंदर के हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के जम्मीकुंटा में भाजपा की एक रैली आयोजित हुई। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की। रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने तेलंगाना सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के शासन में सत्ता का भरपूर दुरुपयोग हो रहा है। इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। इनके भ्रष्टाचार की चर्चा न केवल तेलंगाना तक बल्कि दिल्ली तक हो रही है।

राजनाथ सिंह ने दावा किया कि जब गुजरात और देश के अन्य राज्य नौ से दस सालों में विकास कर लेते हैं, तो तेलंगाना का विकास क्यों नहीं हुआ है। जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। राजनाथ सिंह ने दावा करते हुए कहा कि मोदी शासन में महिलाओं को अवसर मिल रहे हैं, उन्होंने कहा कि हाल ही में संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक 2029 या 2026 तक लागू हो सकता है।

]]>
मुख्यमंत्री केसीआर ने गरीब, किसान, दलित, आदिवासी का काम नहीं किया : अमित शाह https://ekolkata24.com/uncategorized/chief-minister-kcr-did-not-work-for-the-poor-farmers-dalits-and-tribals-amit-shah Tue, 10 Oct 2023 12:10:33 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46082 केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति की सरकार पर जमकर निशाना साधा हुआ कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर ने गरीब, किसान, दलित, आदिवासी का काम नहीं किया.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के आदिलाबाद में जन गर्जना सभा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार 10 साल तक चली, लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने गरीब, किसान, दलित, आदिवासी का काम नहीं किया मुख्यमंत्री केसीआर का एक ही लक्ष्य है, अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना और हमारा लक्ष्य है आदिलाबाद के हर आदिवासी नौजवान को नौकरी, शिक्षा दिलाना।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक सिर्फ गरीबी की बात की, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। 12 लाख करोड़ का घपला, घोटाला और भ्रष्टाचार यह इन्डिया गठबंधन वाली कांग्रेस पार्टी ने किया है। पीएम मोदी के 9 साल के शासन में हमारा कोई विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। शाह ने कहा कि केसीआर
की पार्टी का चुनाव चिह्न गाड़ी है, लेकिन गाड़ी कौन चलाता है? उनकी गाड़ी का स्टीयरिंग ओवैसी के पास है, उनके पास नहीं है।

]]>
जनता कभी भी वंशवादी पार्टियों का नहीं करेगी समर्थन: जेपी नड्डा https://ekolkata24.com/uncategorized/public-will-never-support-dynastic-parties-jp-naddas-attack-on-kcr-in-telangana Fri, 06 Oct 2023 14:53:54 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46014 हमारे देश की जनता कभी भी वंशवादी पार्टियों का समर्थन नहीं करेगी. भारत का लोकतंत्र किसी परिवार विशेष का अधीन नहीं हो सकता. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना बीजेपी राज्य परिषद की बैठक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कांग्रेस और केसीआर पर हमला बोला. यह कार्यक्रम तेलंगाना राज्य के मेडचल-मलकाजीगिरी जिले में आयोजित किया गया था.

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान प्रदान करने में सक्षम होने के साथ-साथ देश की प्रगति के प्रति उत्साहित हैं. आज बीजेपी अपने वास्तविक स्वरूप में एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अपने देश के समग्र विकास का आश्वासन दिया है और हम तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दृष्टि से उनके बीच जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता गर्व से कह सकता है कि बीजेपी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विकास के लिए समाधान प्रदान करती है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया है.

]]>