Kingstown – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sun, 23 Jun 2024 07:01:40 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Kingstown – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर https://ekolkata24.com/sports-news/afghanistan-made-a-big-upset-in-t20-world-cup-by-defeating-australia Sun, 23 Jun 2024 07:01:40 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48470  किंग्सटाउन : अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के मैच में आस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया है। मैच से पहले ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से मुकाबला जीत सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पस्त हो गई। टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर किंग्सटाउन में देखने को मिला और अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से रौंद दिया।

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को T20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के मैच में रविवार को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान के लिये सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60 रन) और इब्राहिम जदरान (51 रन) ने अर्धशतक बनाया और टीम को छह विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया. ऑल राउंडर गुलबदिन नायब ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 148 रन को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को मैच होने वाला है जो अब नॉकआउट की तरह हो सकता है. अफगानिस्तान ने ग्रुप लीग में न्यूजीलैंड को हराया था।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में यह कमाल किया है। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को पवेलियन भेजा। इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिये।

]]>