kolkata fire – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Fri, 14 Jun 2024 11:33:31 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png kolkata fire – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 कोलकाता के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग https://ekolkata24.com/top-story/huge-fire-breaks-out-in-kolkata-shopping-mall Fri, 14 Jun 2024 11:33:31 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48272 कोलकाता: राजधानी कोलकाता के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। मॉल में शॉपिंग करने के लिए पहुंचे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए पहुंच गए हैं। मॉल के शीशे को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। शुरू में यह पता ही नहीं चल पा रहा था कि आग कहां लगी. चारों ओर सिर्फ धुआं ही धुआं था।

आग बुझाने के लिए 15 दमकल इंजन भेजे गए। मॉल के आसपास के इलाके में धुआं भर गया। कसबा के एक्रोपीलिश मॉल में दिन के 12 बजे के आसपास आग लग गई। आग लगते ही मॉल में अफरा-तफरी मच गई। उस समय शॉपिंग कर रहे लोगों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई।

दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए 15 दमकल इंजन को भेजा। दमकलकर्मियों ने सबसे पहले यह पता लगाया कि आग कहां लगी है। पता चला कि आग मॉल के चौथे तल्ले पर लगी थी। कोलकाता के कसबा स्थित इस मॉल के बाहरी हिस्से में लगे कांच को तोड़ने का काम शुरू किया गया, ताकि मॉल के अंदर का धुआं बाहर निकल जाए और अंदर मौजूद लोगों का दम न घुटे।

हालांकि, दमघोंटू धुआं के कारण कुछ लोगों के बीमार होने की खबर है। सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस खुद वहां पहुंचे और स्थिति की निगरानी शुरू कर दी। इलाके में इस घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। आग बुझाने के लिए हाइड्रॉलिक सीढ़ियां मंगाई गईं थी 

]]>