Leaps and bounds – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Tue, 31 Oct 2023 07:42:41 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Leaps and bounds – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 मुख्यमंत्री ममता के घर में रहते हैं लीप्स एंड बाउंड्स के दो निदेशक: शुभेदु https://ekolkata24.com/uncategorized/two-directors-of-leaps-and-bounds-live-in-chief-minister-mamatas-house-suvendu-adhikari Mon, 30 Oct 2023 14:41:42 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46384 लीप्स एंड बाउंड्स के दो डायरेक्टर ममता बनर्जी के घर पर रह रहे हैं. उनके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ऐसा विस्फोटक दावा किया है. उन्होंने कहा कि रविवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री के भतीजे के घर पर भी मुख्यमंत्री आवास की तरह सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

सोमवार सुबह बिधाननगर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि रविवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर पर चार लोगों की बैठक हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री, उनके भतीजे, डीजी मनोज मालवीय और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल उपस्थित थे। विनीत गोयल के हाथ में लैपटॉप था. काफी देर से बैठक चल रही है. बैठक का सार यह था कि लीप्स एंड बाउंड्स के 2 निदेशकों को, जिन्हें पहले ही बुलाया जा चुका था, मुख्यमंत्री के आवास पर कलकत्ता पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है । कोलकाता पुलिस की ओर से वहां हाई पावर सीसीटीवी और 2 सशस्त्र कांस्टेबल उपलब्ध कराये गये हैं. लीप्स एंड बाउंड्स के दो निदेशक अपने घरों में नहीं रह रहे हैं। वे मुख्यमंत्री आवास में रह रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि रविवार से मुख्यमंत्री के भतीजे को मुख्यमंत्री आवास के समान ही सुरक्षा मिल रही है.

वह राज्य के 42 सांसदों में से एक हैं. जिन्हें कई बार कोयला तस्करी और भर्ती भ्रष्टाचार में संदिग्ध आरोपी के रूप में बुलाया गया है। उनकी रात्रिकालीन सुरक्षा मुख्यमंत्री के बराबर कर दी गई है। बता दें कि इसी महीने ईडी ने भर्ती भ्रष्टाचार की जांच में मुख्यमंत्री के भाई अमित बनर्जी और मां लता बनर्जी को तलब किया था। विवादास्पद संगठन लीप्स एंड बाउंड्स के निदेशक होने के कारण उन्हें तलब किया गया था। ईडी का मानना है कि इस एजेंसी के जरिए भर्ती भ्रष्टाचार की काली कमाई को सफेद किया गया है. लेकिन उनमें से कोई भी ‘अपरिहार्य कारणों’ से उपस्थित नहीं हुआ। हालांकि, कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल में मुख्यमंत्री के पीछे लता बनर्जी नजर आईं। इन दोनों के अलावा लिप्स एंड बाउंड्स से जुड़े अन्य सभी लोग कभी न कभी ईडी के सामने पेश हो चुके हैं।

]]>