lichu – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sun, 09 Jun 2024 06:56:36 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png lichu – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 लीची लदे ट्रक की हाइजैकिंग के मामले में तीन दोषी करार, 13 को मिलेगी सजा https://ekolkata24.com/uncategorized/three-convicted-in-litchi-truck-hijacking-case Sun, 09 Jun 2024 06:56:36 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48093 कोलकाता : एक दशक पहले पश्चिम बंगाल के मालदा से धनबाद जा रहे 84 हजार लीचियों से भरे एक ट्रक को आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र के मेलेकोला के पास हाइजैक कर लिया गया था। आसनसोल जिला अदालत ने केस पर 11 साल की लंबी सुनवाई के बाद मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों अमित राउत, रामकुमार साव, अजय साव को दोषी करार दिया।

तीनों को न्यायिक हिरासत में फिलहाल जेल भेज दिया गया है। सरकारी अधिवक्ता स्वराज चटर्जी उर्फ बच्चू ने बताया कि न्यायाधीश 13 जून को तीनों दोषियों को सजा सुनायेंगे। आपको बतादें कि 23 मई 2013 को मालदा से 84 हजार लीची लेकर एक ट्रक धनबाद जा रहा था। उस ट्रक के सामने एक कार व एक मोटरसाइकिल आ गई और रास्ता रोक दिया।

उस कार व बाइक में सवार लोगों ने ट्रक ड्राइवर व खलासी के साथ मारपीट की और बदमाशों ने ट्रक लूट लिया और उनके मोबाइल फोन, पैसे समेत सब कुछ लेकर भाग गये। ट्रक चालक व खलासी ने सबसे पहले मामले की सूचना पास के कुल्टी थाना चौरंगी चौकी को दी।

लेकिन घटनास्थल सालानपुर थाने का होने के कारण चौरंगी फांड़ी से मामले की सूचना सालानपुर थाने को दी गयी। तभी आसनसोल ने दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस नियंत्रण कक्ष को चौरंगी फांड़ी की पुलिस ने ट्रक हाइजैकिंग में आरटी संदेश भेजा। उसी दिन शिकायत के आधार पर सालानपुर थाने में कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।

उस मैसेज के मिलने के बाद आसनसोल और संबंधित पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया। इस बीच सालानपुर के थानेदार प्रसनजीत राय ने श्यामल विश्वास से बात करने के बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी। उसे पता चला कि बदमाश ट्रक को पुरुलिया की ओर ले जा रहे हैं। पुरुलिया पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।

जिसके बाद पुरुलिया पुलिस ने लीची से भरे ट्रक को जब्त कर लिया। सालानपुर थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय लीची लदे ट्रक के साथ तीनों आराेपियों को सालानपुर ले आये। फिर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बाद में ट्रक चालक व खलासी ने टीआइ परेड के जरिये अपराधियों की पहचान की. इस बीच, तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सालानपुर पुलिस को पता चला कि अपहरण कांड में गिरफ्तार अमित राउत के अलावा रामकुमार साव, अजय राम, घनश्याम यादव और सतीश महतो उर्फ बिट्टू भी शामिल थे। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।

]]>
आम-लीची को लेकर बिहार के बेगूसराय में जमकर बरसी लाठियां https://ekolkata24.com/uncategorized/lathicharge-in-begusarai-bihar-over-mango-and-litchi Fri, 31 May 2024 08:48:46 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47771 बेगूसराय : बेगूसराय में दबंगों ने हथियार के बल पर आम और लीची लूटने की कोशिश की है। लूटपाट का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। दोनों पक्ष की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी की गई। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं।

दरअसल, पूरा मामला साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के चौकी बहियार की है। मारपीट में चौकी गांव निवासी मुकेश महतो और रंजन कुमार समेत कई लोग घायल हो गए हैं। घायल मुकेश महतो ने बताया है कि लगभग एक दर्जन की संख्या में दबंग बगीचा पहुंचकर लीची और आम को लूटने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो नाराज होकर दबंगों ने लाठी डांटे से हमला कर दिया।

इस दौरान दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने फायरिंग भी की लेकिन गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। पीड़ितों का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की, हालांकि बाद में पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की है। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

]]>