Lokesabha Election – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 08 Jun 2024 07:57:21 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Lokesabha Election – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन https://ekolkata24.com/top-story/lok-sabha-elections-demand-arose-in-cwc-meeting-to-make-rahul-gandhi-the-leader-of-opposition Sat, 08 Jun 2024 07:57:21 +0000 https://ekolkata24.com/?p=48059 नई दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति  की बैठक आज यानी शनिवार को दिल्ली में हो रही है। बैठक में कांग्रेस 18वीं लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन पर चर्चा कर रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।

गौरतलब है कि कार्यसमिति की बैठक के बाद आज शाम कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी होने वाली है। संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता पर चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीट जीती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं।

इधर CWC की बैठक से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता बनाने की मांग शुरू कर दी है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि हर बार चुनाव के बाद हमारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक करती है और स्थिति का विश्लेषण करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह 5वां कार्यकाल है। वह एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। ऐसे में सभी नेताओं की राय है कि राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता होना चाहिए।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने आए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि हमारी मांग रही है कि राहुल गांधी आगे आएं और सब कुछ संभालें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम फैसला नेतृत्व को लेना है। राहुल गांधी को खुद फैसला करना है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को शपथ नहीं लेना चाहिए। राजा वारिंग ने कहा कि नरेंद्र मोदी 400 पार की बात कर रहे थे, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो नरेंद्र मोदी की जगह होते तो शायद शपथ नहीं लेते।

CWC की बैठक से पहले राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में राहुल-प्रियंका सेना के अध्यक्ष जगदीश शर्मा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सदन में नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी ही खड़े हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि सब कुछ पार्टी आलाकमान की ओर से तय किया जाएगा। पूरे देश की मांग है कि राहुल गांधी विपक्ष के मुख्य नेता के रूप में सामने आएं। यह पद उपयुक्त है और वह एक भूमिका निभाएंगे।

]]>
मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं, रिटर्निंग ऑफिसर और काउंटिंग ऑब्जर्वर को छूट https://ekolkata24.com/uncategorized/mobile-phones-not-allowed-at-counting-centers Tue, 28 May 2024 08:39:09 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47649 कोलकाता: चुनाव आयोग के काउंटिंग कर्मी और काउंटिंग एजेंट अब अपने मोबाइल फोन के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. चुनाव आयोग की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है। आयोग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त देश के विभिन्न राज्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) के साथ बैठक में यह निर्णय लिया।

राज्य के सीइओ कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. आदेश के अनुसार, रिटर्निंग ऑफिसर और काउंटिंग ऑब्जर्वर ही मोबाइल के साथ मतगणना केंद्रों में प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन लेकर प्रवेश
करने वालों पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी।

इस संबंध में सीइओ कार्यालय की ओर से बताया गया है कि उम्मीदवार भी अपने फोन के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। काउंटिंग के दौरान मतगणना केंद्रों की निगरानी केंद्रीय बलों द्वारा की जायेगी। देश भर में चार जून को मतगणना होगी ।

]]>
शाम 5 तक 57 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल 77.99% के साथ सबसे आगे https://ekolkata24.com/top-story/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%ae-5-%e0%a4%a4%e0%a4%95-57-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%ae Sat, 25 May 2024 13:12:23 +0000 https://ekolkata24.com/?p=47553 कोलकाता : छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें हैं। तपती गर्मी के कारण सुबह-सुबह वोट डालने की होर मची हुई। आज जिन 59 सीटों पर वोट डाले गए हैं उनमें दिल्ली की सभी 7 सीटें भी शामिल हैं। इसके अलाव,उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर भी मतदान हुए हैं।

छठे चरण में ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर शनिवार को 1.52 करोड़ से अधिक मतदाता 13637 बूथ पर अपनी पसंद का सांसद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुईं। एक लाख तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मतदान कार्य में लगाया है। भीषण गर्मी चुनौती भीषण गर्मी के कारण चुनाव आयोग के सामने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती रहेगी। 12 मई 2019 को हुए बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस दिन अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस रहा था। सीट वार बात करें तो नई दिल्ली सीट पर सबसे कम 56.87 फीसदी मतदान हुआ था।

चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक के वोटिंग के प्रतिशत जारी कर दिये हैं। पश्चिम बंगाल सुबह से ही बढ़त बनाए हुए है कुछ जगहों पर हिंसा की खबरों के बीच वहां पर सबसे ज्यादा 77.99 फीसदी वोटिंग हुई। जम्मू कश्मीर में सबसे कम 51.35 फीसदी मतदान हुआ है। कुल मिलाकर 58 सीटों पर हो रहे चुनावों में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है।

]]>