Magazines seized – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sun, 27 Oct 2024 12:36:10 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Magazines seized – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 फरक्का रेलवे स्टेशन पर युवक से बरामद हुए अवैध हथियार और मैगज़ीन https://ekolkata24.com/uncategorized/man-arrested-at-farakka-station-with-firearms-and-magazines-in-major-security-breach Sun, 27 Oct 2024 12:36:10 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49927 फरक्का, मुर्शिदाबाद: मुर्शिदाबाद के न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन (Farakka Station) पर रविवार को एक संदिग्ध युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से दो आग्नेयास्त्र और चार मैगजीन बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर फरक्का रेल पुलिस की एक टीम स्टेशन पर तैनात थी, और युवक के हाव-भाव को संदिग्ध पाकर उसे हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक का नाम तौसीफ अली (24) है और वह मालदा के बैष्णवनगर का निवासी है। तौसीफ पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की फिराक में था। न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने उसे रोका और उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से दो आग्नेयास्त्र और चार मैगजीन बरामद किए। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है ताकि पता चल सके कि ये हथियार वह कहां ले जा रहा था और किस उद्देश्य से।

फरक्का रेल पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि तौसीफ से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके हथियारों के स्रोत और उसके संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में तौसीफ पर केस दर्ज कर लिया है और उसे आगे की जांच के लिए थाने में रखा गया है।

]]>