Mamata Banerjee government – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sun, 03 Dec 2023 12:30:46 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png Mamata Banerjee government – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 बंगाल में 2026 तक नहीं चलेगी तृणमूल सरकार : शुभेदु https://ekolkata24.com/uncategorized/trinamool-government-will-not-last-in-bengal-till-2026-suvendu-adhikari Sun, 03 Dec 2023 12:30:46 +0000 https://ekolkata24.com/?p=46753 पश्चिम बंगाल को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद विधानसभा में विजय उत्सव मनाने की घोषणा की. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भुभेदु अधिकारी रविवार को वीर क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस की जयंती के अवसर पर कांथी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में शुभेंदु ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता दोपहर से खुशी में जुलूस निकालेंगे. मोदी मोदी ही आवाज उठाएंगे. उन्होंने ऐलान किया कि सोमवार को विधानसभा में विजय जुलूस निकाला जाएगा. शुभेंदु ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजय जुलूस निकालेंगे और जीत का जश्न मनाएंगे. विधानसभा के बाहर लड्डू बांटे जाएंगे. हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर मार्च करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सुभेंदु की इस घोषणा से विधानसभा के साथ उनका टकराव बढ़ गया है. स्पीकर ने पिछले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया था. ऐसे में जानकारों का मानना है कि स्पीकर बिमान बनर्जी इसे अच्छे से नहीं लेंगे क्योंकि बीजेपी विधायक विधानसभा की लॉबी के बाहर जीत के जश्न में हिस्सा ले रहे हैं.

]]>