MG electric car offer – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Sat, 14 Jun 2025 07:02:00 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png MG electric car offer – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 MG ZS EV की कीमत में भारी कटौती, अब खरीदने पर 4.44 लाख तक की बचत https://ekolkata24.com/business/mg-zs-ev-gets-massive-price-cut-save-up-to-%e2%82%b94-44-lakh-on-purchase Sat, 14 Jun 2025 07:02:00 +0000 https://ekolkata24.com/?p=51578 JSW MG Motor ने भारत में अपनी छह साल की यात्रा पूरी की है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV, MG ZS EV की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की है। इसके 2025 मॉडल के सभी वेरिएंट्स की कीमत में अधिकतम 4.44 लाख रुपये तक की कमी की गई है। इस कटौती के बाद यह गाड़ी पहले की तुलना में काफी किफायती हो गई है और अब यह अधिक ग्राहकों की पहुंच में है। कीमत में कटौती के बाद इस इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है।
MG ZS EV की नई कीमत सूची

ZS EV Executive वेरिएंट में अपेक्षाकृत कम छूट मिली है – केवल 13,000 रुपये।

Excite Pro वेरिएंट की कीमत में 48,000 रुपये की कटौती हुई है।

Exclusive Plus मॉडल अब पहले से 4.15 लाख रुपये सस्ता है।

Essence वेरिएंट में सबसे ज्यादा 4.44 लाख रुपये की छूट दी गई है।

यह कीमत कटौती ZS EV को Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV, Mahindra BE 6 और यहां तक कि MG के ही Windsor Pro (फिक्स्ड बैटरी ऑप्शन) की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी बनाती है।

MG के अधिकारी का बयान

JSW MG Motor India के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा, “पिछले छह वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हमारी प्रगति में ग्राहकों और संबंधित हितधारकों का बहुत बड़ा योगदान है। MG ZS EV हमारी ब्रांड की नवाचार क्षमता का प्रतीक है, जिसने 2020 में तकनीक-आधारित बदलाव की शुरुआत की थी। अपनी छठी सालगिरह के अवसर पर, हम इस गाड़ी को और अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं। हमारे अन्य दो EV पहले से ही किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं, और अब इस खास कीमत के साथ ZS EV भी इस सूची में शामिल हो गया है।”

MG ZS EV कंपनी की भारत में दूसरी पेशकश थी और पिछले छह महीनों में इसकी औसत बिक्री लगभग 600 यूनिट्स प्रति माह रही है। हालांकि, MG का एक अन्य EV, Windsor EV, ने ZS EV की बिक्री पर कुछ असर डाला है। Windsor EV की औसत मासिक बिक्री लगभग 3,450 यूनिट्स रही है, और सितंबर 2024 में लॉन्च के बाद से इसने 27,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है। ऐसे में, ZS EV की नई कम कीमत इसे ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाएगी और भविष्य में इसकी बिक्री बढ़ने की संभावना है।

कंपनी की छठी सालगिरह पर इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत में भारी कटौती ग्राहकों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। जो लोग एक स्टाइलिश और प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, उनके लिए यह मौका एक बेहद प्रतिस्पर्धी विकल्प लेकर आया है। EV सेगमेंट में नई गति लाने के लिए यह फैसला प्रभावी भूमिका निभा सकता है।

]]>