National Center for Seismology – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com Stay updated with Ekolkata24 for the latest Hindi news, headlines, and Khabar from Kolkata, West Bengal, India, and the world. Trusted source for comprehensive updates Thu, 25 Jul 2024 08:39:35 +0000 en-US hourly 1 https://ekolkata24.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-ekolkata24-32x32.png National Center for Seismology – Ekolkata24: Latest Hindi News Updates from Kolkata – Breaking Stories and More https://ekolkata24.com 32 32 दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भूकंप के झटके https://ekolkata24.com/top-story/earthquake-jolts-faridabad-near-delhi Thu, 25 Jul 2024 08:39:35 +0000 https://ekolkata24.com/?p=49050 नई दिल्ली :  देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया कि भूकंप का पहला झटका 10 बजकर 54 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई।

वहीं, दूसरा झटका 11 बजकर 43 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 2.4 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

  • भूकंप के झटके महसूस हो तो तुरंत फर्श पर बैठ जाएं और सिर को नीचे की तरफ झुकाकर रखें। बेहतर होगा कि आप किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर की आड़ लेकर अपना बचाव करें।
  • घर के बुजुर्ग और बच्चों पर खास ध्यान रखें, उन्हें हौसला दें और बचाव के तरीके बताकर उन्हें सबसे पहले सुरक्षित करें।
  • भूकंप का झटका बहुत तेज है तो सावधानी से अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान या सड़क पर चले जाएं।
  • अगर घर से निकलने का रास्ता संकरा है और दोनों ओर घर बने हुए हैं तो बाहर निकलने की बजाए घर में ही रहें।
  • भूकंप आने पर कांच, खिड़की, पंखा या झूमर आदि जैसी किसी भी भारी और गिरने वाली चीज से दूर रहें।
  • अगर आप बिस्तर पर लेटे हैं तो तकिये से अपने सिर को ढंक लें। बच्चों पर निगरानी रखें।
  • घर से बाहर निकलकर खुले मैदान या सड़क पर खड़े हों तो इसका जरूर ध्यान रखें कि आसपास बिजली, टेलीफोन के खंभे या बड़े पेड़ तो नहीं।
  • अगर भूकंप आए और उस वक्त अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को किसी सुरक्षित स्थान पर रोक लें और कुछ देर गाड़ी में ही बैठे रहें।
  • हमेशा बहुत तेज भूकंप आने के कुछ घंटों तक आफ्टर शॉक्स आ सकते हैं। इनसे बचने का इंतजाम पहले ही कर लें।
  • आफ्टर शॉक्स आने की कोई तय अवधि नहीं होती है। ऐसी परिस्थितियों में धैर्य रखें और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।
]]>